SAIL Recruitment 2022: अप्रेंटिस का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में अप्रेंटिस के तौर पर नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी सेल की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Trending Photos
SAIL Recruitment 2022: आईटीआई पास कर काफी दिनों से अप्रेंटिस का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी आई है. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में आईटीआई पास, डिप्लोमा और स्नातक अभ्यर्थियों को अप्रेंटिस के तौर पर नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी सेल की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट या sail.ucanapply.com पर विजिट कर सकते हैं.
आवेदन की अंतिम तिथि
आपको बता दें कि सेल द्वारा आयोजित अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 अगस्त से ही शुरू हो चुकी है. इसके आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2022 है. सबसे जरूरी बात यह है कि आवेदन करने से पहले सभी अभ्यर्थी भर्ती की नोटिफिकेशन ठीक ढंग से पढ़ लें. उसके बाद ही आवेदन करें.
400 पदों पर होगा अभ्यर्थियों का चयन
आपको बता दें कि स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी सेल (SAIL) की तरफ से ओडिशा जोन के लिए ये शार्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक सेल की इस भर्ती में 400 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन होना है. खास बात ये है कि इनमें सबसे ज्यादा 172 ट्रेड अप्रेंटिस के पद हैं. इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार बगैर देरी किए अपना आवेदन कर सकते हैं, लेकिन इससे पहले यह भी जान लें...
परमानेंट जॉब नहीं है अप्रेंटिस
आपको बता दें कि ट्रेड अप्रेंटिस के लिए 10वीं के रिजल्ट के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना बेहद आवश्यक है. सबसे अहम बाद 9 सितंबर तक अभ्यर्थी की आयु 24 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. दरअसल, अप्रेंटिस परमानेंट जॉब नहीं होती जैसे बड़े संस्थानों में इंटर्नशिप कराई जाती है, ठीक वैसे ही तकनीकी संस्थानों में अप्रेंटिस कराने का प्रावधान है. इसके एवज में सैलरी नहीं स्टाइपेंड दिया जाता है.
अंतिम तिथि
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 अगस्त 2022 शुरू हो गई है. वहीं, ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2022 है.
आयु सीमा
इन पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 24 वर्ष होनी चाहिए.
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती के लिए कुल 400 पदों पर भर्तियां होनी हैं. जिसमें ट्रेड अप्रेंटिस के 172 पद, टेक्नीशियन अप्रेंटिस के 164 पद और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 64 पदों पर भर्तियां की जाएगी.
सलेक्शन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का सेलेक्शन परीक्षा में प्राप्त नंबर्स के आधार पर किया जाएगा. अधिकतम मेरिट वाले अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.