Trending Photos
नई दिल्ली: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने अप्रेंटिस के विभिन्न पदों (BHEL Recruitment 2021) पर आवेदन करने के लिए आज यानी शनिवार 6 मार्च आखिरी तारीख है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो अभी तक इन पदों (BHEL Recruitment 2021) के लिए आवेदन नहीं किए हैं, वे BHEL की आधिकारिक वेबसाइट bhel.com पर जाकर निर्धारित फॉर्मेट के माध्यम से इन पदों (BHEL Recruitment 2021) के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इन पदों (BHEL Recruitment 2021) के लिए अपना आवेदन इस ईमेल आईडी email-dks@bhel.in The DY Manager, HRDC, BHEL, Ranipet PO & DT Pincode 632406 के जरिए भेज सकते हैं. साथ ही BHEL Recruitment 2021 के लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं. इस भर्ती (BHEL Recruitment 2021) प्रक्रिया के माध्यम से तकनीशियन अप्रेंटिस के लगभग 60 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. 12वीं पास योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के योग्य हैं.
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 6 मार्च 2021
तकनीशियन अप्रेंटिस- 60 पद
मैकेनिकल- 35 पद
EEE: 6 पद
ECE: 5 पद
सिविल: 10 पद
कंप्यूटर इंजीनियरिंग: 4 पद
ये भी पढ़ें- HSSC Recruitment 2021: पटवारी, ग्राम सचिव भर्ती के पदों पर बंपर भर्तियां, जानें नई डेट्स और आवेदन प्रक्रिया
BHEL Recruitment 2021 के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं की परीक्षा पास होना अनिवार्य है.
उम्मीदवारों को स्टाइपेंड के रूप में 8000 / – रुपये दिए जाएंगे.
ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV