Indian Air Force Recruitment 2021: एयरफोर्स में 10वीं और 12वीं पास के लिए निकली भर्तियां, आवेदन की अंतिम तिथि कल, तुरंत करें Apply
Advertisement
trendingNow1864324

Indian Air Force Recruitment 2021: एयरफोर्स में 10वीं और 12वीं पास के लिए निकली भर्तियां, आवेदन की अंतिम तिथि कल, तुरंत करें Apply

Air Force Recruitment 2021: भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने ग्रुप सी सिविलियन के पदों पर भर्ती निकाली है. इसके तहत मल्टीटास्किंग एमटीएस हाउस कीपिंग स्टॉफ एलडीसी र्क्लक हिंदी टाइपिस्ट स्टेनोग्राफर ग्रेड-II स्टोर सुप्रीटिडेंट स्टोर कीपर कारपेंटर पेंटर सहित अन्य पदों पर भर्तियां निकाली हैं.

Air Force Recruitment 2021

नई दिल्ली: अगर आप भी भारतीय वायु सेना (Air Force Recruitment 2021) में नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए ये बेहतर मौका है. भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने ग्रुप सी सिविलियन के पदों पर भर्ती निकाली है. इसके तहत विभाग ने कई पदों जैसे- मल्टीटास्किंग एमटीएस, हाउस कीपिंग स्टॉफ, एलडीसी, र्क्लक हिंदी टाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर ग्रेड-II, स्टोर सुप्रीटिडेंट, स्टोर कीपर, कारपेंटर, पेंटर सहित अन्य पदों पर भर्तियां निकाली हैं.

  1. भारतीय वायु सेना ने ग्रुप सी सिविलियन के पदों पर भर्ती निकाली है
  2. इस भर्ती के तहत 255 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी
  3. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 13 मार्च 2021 लास्ट डेट है

एयरफोर्स में ग्रुप सी सिविलियन के पदों पर भर्ती

इस भर्ती के तहत 255 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जल्दी आवेदन कर लें. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 13 मार्च 2021 तक चल सकती है. ऐसे में अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो इस दौरान तक अप्लाई कर दें. आवेदन करते समय इस बात का ध्यान रखें कि पत्र में कहीं कोई गड़बड़ी न हो. किसी भी तरह की गलती होने पर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-  7th Pay Commission Job, AIIMS Recruitment 2021: ग्रुप A पदों पर 2 लाख से अधिक सैलरी, NPA समेत अन्‍य भत्‍ते भी मिलेंगे

वैकेंसी डिटेल्स

मल्टी टास्किंग ऑफिसर- 70 पोस्ट
हाउस कीपिंग स्टॉफ- 43 पोस्ट
मेस स्टॉफ- 49
एलडीसी- 11
र्क्लक हिंदी टाइपिस्ट- 2 पोस्ट
स्टेनोग्राफर ग्रेड- 3 पोस्ट
कारपेंटर- 2 पोस्ट
स्टोर कीपर- 3 पोस्ट
पेंटर- 4 पोस्ट
सिविलयन मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट ड्राइवर- 9 पोस्ट
कुक- 41 पोस्ट
फायरमैन- 8 पोस्ट

महत्वपूर्ण तिथियां 

आवेदन की शुरुआत तिथि: 12 फरवरी, 2021
आवेदन की अंतिम तिथि: 13 मार्च, 2021 (रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से 30 दिनों के भीतर)

ये भी पढ़ें- 8वीं और 12वीं पास के लिए आंगबाड़ी में विभिन्न पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

शैक्षणिक योग्यता 

मल्टीटास्किंग ऑफिसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना अनिवार्य है.
इसके अलावा एलडीसी, र्क्लक, हिंदी टाइपिस्ट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 12वीं पास होना चाहिए.
उम्मीदवारों को अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड या कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग की स्पीड होनी चाहिए.
वहीं स्टोर सुप्रिडेंट के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
स्टोर कीपर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 12वीं पास होना चाहिए.
कुक के पदों पर ओवदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या फूड में डिप्लोमा होना चाहिए. इसके अलावा इस ट्रेड में एक साल का अनुभव होना चाहिए. 

ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

LIVE TV

Trending news