KVS Recruitment 2021, Sarkari Naukri: केंद्रीय विद्यालय में इन पदों पर हो रही हैं भर्तियां, kvsangathan.nic.in पर करें अप्लाई
Advertisement

KVS Recruitment 2021, Sarkari Naukri: केंद्रीय विद्यालय में इन पदों पर हो रही हैं भर्तियां, kvsangathan.nic.in पर करें अप्लाई

केंद्रीय विद्यालय संगठन में वैकेंसी (KVS Recruitment 2021) निकली है. इच्छुक उम्मीदवार kvsangathan.nic.in पर 8 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह वैकेंसी डिप्टी कमिश्नर (Deputy Commissioner Vacancy) के पदों के लिए है.

केंद्रीय विद्यालय में वैकेंसी

नई दिल्ली: सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर है. केंद्रीय विद्यालय संगठन में नौकरी (KVS Recruitment 2021) करने का सुनहरा मौका मिल रहा है. केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan) ने डिप्टी कमिशनर (Group A) के पदों के लिए आवेदन (Deputy Commissioner Vacancy) मंगवाए हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 8 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.

  1. केंद्रीय विद्यालय में निकली वैकेंसी
  2. आवेदन की आखिरी तारीख 8 फरवरी 2021
  3. kvsangathan.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं

KVS में कैसे करें अप्लाई

केवीएस में चयनित अधिकारियों को केंद्रीय विद्यालय संगठन मुख्यालय / विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों / जोनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग ऑफ इंडिया (Zonal Institute of Education & Training Of India) में पोस्ट किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले kvsangathan.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

केवीएस में नौकरी के लिए जरूरी योग्यता 

यहां आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास सेकेंड क्लास में मास्टर डिग्री (Master Degree) या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. साथ ही असिस्टेंट कमिशनर (Assistant Commissioner) के रूप में 05 वर्ष की नियमित सेवा के तौर पर काम करने का अनुभव भी होना चाहिए.

वहीं, उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा (Age Limit) 50 साल होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदावर नोटिफिकेशन (Notification) चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Graduation कर चुके हैं तो CAG में तुरंत करें अप्लाई, मिलेगी बढ़िया सैलरी

रिक्त पदों की जानकारी

यूआर - 5 पोस्ट
ओबीसी - 2 पद
एससी -1 पद

कितनी मिलेगी सैलरी 

उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर लेवल 12 के तहत (Rs.78,800-2,09,200/-) KVS पर लागू होने वाले सभी भत्ते दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- NHRC Recruitment 2021: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में Sarkari Naukri का मौका, जानिए आवेदन का तरीका

कितना देना होगा आवेदन शुल्क

यूआर और ओबीसी (OBC) - रु. 1500
SC / ST / PH / Ex-SM - कोई शुल्क नहीं

नौकरी से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

VIDEO

Trending news