Trending Photos
नई दिल्ली: MPSC की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. राज्य सरकार (Maharashtra Government) ने 14 मार्च को आयोजित होने वाली महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (MPSC) की प्रीलिम्स परीक्षा (MPSC Prelims Exam 2021) को रद्द कर दी है. MPSC की परीक्षा (MPSC Exam 2021) को लेकर सरकार (Maharashtra Government) ने यह फैसला कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया है. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में फिर एक बार कोरोना का कहर तेज हो गया है.
ये भी पढ़ें- यूपी मेट्रो में विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू, लाखों में मिलेगी सैलरी
दरअसल महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसको लेकर फिर से यहां की सरकार सख्त हो रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (MPSC) की परीक्षा कैंसिल कर दी गई है. गौरतलब है कि MPSC की प्रीलिम्स की परीक्षा (MPSC Prelims Exam 2021) 14 मार्च को आयोजित होने वाली थी. यह दूसरी बार है जब महाराष्ट्र सरकार को कोरोना की वजह से परीक्षा कैंसिल करनी पड़ी है. इससे पहले यह परीक्षा 11 अक्टूबर 2020 को आयोजित की जानी थी. लेकिन आयोग (MPSC) द्वारा ये परीक्षा मार्च में कराने को लेकर नया शेड्यूल जारी किया गया था.
ये भी पढ़ें- SBI और बैंक ऑफ बड़ौदा करने जा रहा लिटरल हायरिंग, Bank Jobs का सुनहरा मौका! ऐसे करें आवेदन
इस भर्ती परीक्षा (MPSC Prelims Exam 2021) के तहत राज्य सरकार (Maharashtra Government) के विभिन्न विभागों ब्लॉक डेवल्पमेंट ऑफिसर, डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस जैसे पदों को लिए भर्तियां की जाती है. इस बार कुल 200 पदों पर नियुक्ति के लिए के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही थी. MPSC की परीक्षा में दो पेपर यानी जनरल स्टडीज और सिविल सर्विस एप्टीट्यूट टेस्ट आयोजित की जाती है.
ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV