Sarkari Naukri: भारत सरकार के कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) के अधीन कार्यरत इस एजेंसी ने अल्प अवधि के लिए आवेदन निकाले हैं. आइए जानते हैं कैसे कर सकते हैं आवेदन...
Trending Photos
नई दिल्ली: Sarkari Naukri: बचपन में ब्योमकेश बक्शी देखकर अगर बड़े-बड़े केस सुलझाने का सपना देखते थे, जो समझिए मौका आ गया है. दरअसल, कॉर्पेरेट मामलों की जांच करने वाली गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (Serious Fraud Investigation Office) में सरकारी नौकरी का अवसर आया है. भारत सरकार के कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) के अधीन कार्यरत इस एजेंसी ने अल्प अवधि के लिए आवेदन निकाले हैं. आइए जानते हैं कैसे कर सकते हैं आवेदन...
Indian Cricketer Salary: क्रिकेटर्स को मिलती है इतनी सैलरी, हर साल खरीद लें एक Rolls Royce
किन पदों पर हो रही है भर्ती
बता दें कि कुल 66 पदों पर भर्ती कर रहा है. ये रहा है विवरण-
जूनियर कंसल्टेंट (बैंकिंग फाइनेंशियल ट्रांस.) – 9 पद
सीनियर कंसल्टेंट (बैंकिंग फाइनेंशियल ट्रांस.) – 3 पद
जूनियर कंसल्टेंट (प्रशासनिक) – 4 पद
जूनियर कंसल्टेंट (सीएफडीएमएल/आईटी) – 2 पद
यंग प्रोफेशनल (सीएफडीएमएल/आईटी) – 1 पद
जूनियर कंसल्टेंट (विधि) – 10 पद
सीनियर कंसल्टेंट (विधि) – 7 पद
यंग प्रोफेशनल (विधि) – 4 पद
जूनियर कंसल्टेंट (वित्तीय विश्लेषण/फोरेंसिक ऑडिट) – 14 पद
सीनियर कंसल्टेंट (वित्तीय विश्लेषण/फोरेंसिक ऑडिट) – 4 पद
यंग प्रोफेशनल (वित्तीय विश्लेषण/फोरेंसिक ऑडिट) – 8 पद
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसएफआईओ की ऑफिशियल वेबसाइट, sfio.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. स्टेप्स बाई स्टेप्स समझिए-
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, sfio.nic.in पर जाएं
- ऑफिशियल वेबसाइट के भर्ती सेक्शन में जाएं
- वहां, 'वेकेंसीज' लिंक पर क्लिक करें
-यहां भर्ती विज्ञापन के साथ फॉर्म डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा
- फॉर्म डाउनलोड करके उसे भर लें
-फॉर्म भरके 'निदेशक, गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय, द्वितीय तल, पं. दीनदयाल अन्त्योदय भवन, बी-3 विंग, सीजीओ कॉम्पलेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली – 110003' पते पर भेज दें.
-इसके साथ ईमेल आईडी – Admin.HQ@sfio.nic.in पर मेल भेज दें
इस बात का ध्यान रखें कि 18 जून 2021 से पहले फॉर्म को जमा कर दें. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विज्ञापन पढ़ लें.