सशस्त्र सीमा बल (SSB) में कई पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन की योग्यता सहित अन्य डिटेल
Advertisement

सशस्त्र सीमा बल (SSB) में कई पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन की योग्यता सहित अन्य डिटेल

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सुरक्षाबल के आर्मर सेक्‍शन में युद्धक पदों के लिए ये भर्तियां की जाएंगी. ग्रुप बी के अंतर्गत आने वाली इन भर्तियों के लिए केंद्र सरकार, राज्‍य सरकार या केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस संगठनों के ऐसे अधिकारी आवेदन कर सकेगे जो मल संवर्ग या विभाग में नियमित आधार पर तैनात होंगे. 

सशस्त्र सीमा बल (SSB) में कई पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन की योग्यता सहित अन्य डिटेल

नई दिल्ली. सशस्‍त्र सीमा बल  (Sashastra Seema Bal) में सब इंस्‍पेक्‍टर पदों पर भर्तियां निकली हैं. सुरक्षाबल ने यह भर्तियां अपने आर्मर सेक्‍शन के लिए जारी की है. ये भर्तियां प्रतिनियुक्ति (Deputation) के आधार पर की जाएंगी. सशस्‍त्र सीमा बल इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख  22 दिसंबर 2021 निर्धारित की गई है. अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सुरक्षाबल के आर्मर सेक्‍शन में युद्धक पदों के लिए ये भर्तियां की जाएंगी. ग्रुप बी के अंतर्गत आने वाली इन भर्तियों के लिए केंद्र सरकार, राज्‍य सरकार या केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस संगठनों के ऐसे अधिकारी आवेदन कर सकेगे जो मल संवर्ग या विभाग में नियमित आधार पर तैनात होंगे. हालांकि, एसएसबी ने फीडर श्रेणी के ऐसे विभागीय अधिकरियों को प्र‍तिनियुक्ति के लिए आयोग्‍य माना है, जो पदोनत्ति की सीधी लाइन में हैं.

महत्वपूर्ण डिटेल
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के जरिए कुल 22 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 52 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा सशस्‍त्र बलों में तैनात ऐसे समकक्ष अधिकारी जो अगले एक वर्ष में सेवानिवृत्‍त होने वाले हैं, वह भी प्रतिनियुक्ति के आधार पर होने वाली इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में जाकर चेक कर सकते हैं.

ऐसे करें आवेदन 
3 वर्ष की प्रतिनियुक्ति पर आधारित इस भर्ती के लिए योग्‍यता रखने वाले इच्‍छुक अभ्यर्थी कमांडेंट (कार्मिक), महानिदेशालय, सशस्‍त्र सीमा बल, पूर्वी खंड, आकेपुरम, नई दिल्‍ली के पते पर अपने आवेदन भेज सकते हैं. अधिक जानकारी अभ्यर्थी www.ssbrectt.gov.in  पर चेक कर सकते हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news