सिविल जज बनने का है सपना तो आज ही करें आवेदन, आसान है चयन प्रक्रिया
Advertisement

सिविल जज बनने का है सपना तो आज ही करें आवेदन, आसान है चयन प्रक्रिया

ये भर्तियां सिविल जज के 70 पदों पर होने जा रही हैं. 

फाइल फोटो

Telengana HC recruitment 2020: जो आवेदनकर्ता हाइकोर्ट में सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक हैं ये खबर उनके लिए है. आपको बता दें कि हाल ही में तेलांगना हाइकोर्ट (Telangana Highcourt) ने सिविल जज के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन मान्य होंगे. उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी नेट बैंकिंग के माध्यम से ही करना होगा. आवेदनकर्ता आवेदन से संबंधित पूरी जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

ये है जरूरी उम्र और तारिखें
आपको बता दें कि आवेदन 13 मार्च, 2020 से शुरू कर दिए जाएंगे. आवेदन की आखिरी तारिख 13 अप्रेल, 2020 तय की गई है. आवेदन प्रक्रिया खत्म होने के बाद आप 23 अप्रेल, 2020 को एग्जाम हॉल का टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों का स्क्रीनिंग टेस्ट 03 मई, 2020 को हो सकता है. उम्मीदवार के लिए न्यूनतम उम्र 25 साल और अधिकतम उम्र 35 साल निर्धारित की गई है. ये भर्तियां सिविल जज के 70 पदों पर होने जा रही हैं. नौकरी का स्थान हैदराबाद (तेलंगाना) है. 

यहां जानें आवेदन और चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से वकालत की डिग्री होना अनिवार्य है. इच्छुक उम्मीदवार इस वेबसाइट www.hc.ts.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जहां तक आवेदन शुल्क की बात है तो बता दें कि अनारक्षित वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये वहीं अनुसूचित जाति और जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये का आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, वायवा और स्क्रीनिंग टेस्ट के आधार पर होगा.

ये भी देखें...

Trending news