NTA UGC-NET जून 2019 का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें
Advertisement

NTA UGC-NET जून 2019 का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें

NTA NET Result 2019: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) जून 2019 का रिजल्ट शनिवार को घोषित कर दिया गया है.

NTA UGC-NET जून 2019 का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें

नई दिल्ली : NTA NET Result 2019: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) जून 2019 का रिजल्ट शनिवार को घोषित कर दिया गया है. एनटीए ने नेट जून 2016 का परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर जारी किया है. रिजल्ट एनटीए नेट जून फाइनल आंसर की 2019 के आधार पर जारी किया गया है.

1 जुलाई को आई थी आंसर की
जिस उम्मीदवार ने नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है, वह डॉक्टरेट में सीधा दाखिला ले सकता है. एनटीए की तरफ से जारी कटऑफ के अनुसार इस बार 4756 उम्मीदवारों ने जेआरएफ एंड असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए क्वालिफाई किया है. एनटीए के अनुसार कुल 60,457 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है. आपको बता दें कि एनटीए की तरफ से यूजीसी-नेट की आंसर की 1 जुलाई 2019 को जारी कर दी गई थी.

आंसर की पर आवेदकों से 3 जुलाई 2019 तक आपत्तियां मांगी गई थी. यूजीसी नेट जून 2019 की परीक्षा 20, 21, 24, 25, 26, 27 और 28 जून को दो शिफ्ट में हुई थी. इस साल हुई परीक्षा में 6,81,718 आवेदकों ने हिस्सा लिया था. जेआरएफ पास करने वाले उम्मीदवार अपने अपने पोस्ट ग्रेजुएशन वाले विषय में रिसर्च कर सकते हैं. इसके अलावा वे उस विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की योग्यता भी रखते हैं.

ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in के होम पेज पर जाएं.
- अब आपको होमपेज पर ‘NET June 2019 Result’ का लिंक मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
- अब खुलने वाले वेबपेज पर मांगी गई जानकारी दर्ज कर सब्मिट पर क्लिक करें.
- अब एनटीए नेट 2019 का रिजल्ट पीडीएफ फार्मेट में आ जाएगा. इसे भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें या प्रिंट आउट निकाल लें.

Trending news