UP: कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 2800 पदों पर भर्ती, जानें आवेदन की लास्ट डेट
Advertisement

UP: कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 2800 पदों पर भर्ती, जानें आवेदन की लास्ट डेट

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जून से 30 जुलाई तक चलेगी. यह कोर्स आयुष्मान भारत स्कीम का हिस्सा है. 

फाइल फोटो.

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में नौकरी की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश (NHM UP) की तरफ से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 2800 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. 6 महीने के ट्रेनिंग के बाद अभ्यर्थियों को फाइनल तैनाती दी जाएगी. जो अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक और योग्य हैं, वे upnrhm.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

UP: ITI के इन छात्रों को मिलेगा लैपटॉप, संस्थानों से मांगी गई लिस्ट

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जून से 30 जुलाई तक चलेगी. यह कोर्स आयुष्मान भारत स्कीम का हिस्सा है. ट्रेनिंग पूरी के साथ परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को सब हेल्थ सेंटर और हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर्स पर नियुक्त किया जाएगा. ये नियुक्तियां कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर की जाएंगी.

शैक्षिक योग्यता
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पद के लिए अभ्यर्थी के पास जीएनएम और मिडवाइफरी/बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग किया होना चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी का यूपी नर्स एवं मिडवाइफ काउंसिल में नर्स और मिडवाइफरी के रूप में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए. अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.

UGC ने लॉन्च किया जॉब पोर्टल, NET, SET, PhD पास अभ्यर्थियों को आसानी से मिलेगी नौकरी

आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आयु सीमा से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news