UP Govt Jobs 2021: यूपी में जल्द होंगी 880 भर्तियां, यहां जानें सिलेक्शन प्रोसेस, योग्यता व सैलरी डिटेल
Advertisement

UP Govt Jobs 2021: यूपी में जल्द होंगी 880 भर्तियां, यहां जानें सिलेक्शन प्रोसेस, योग्यता व सैलरी डिटेल

UP Govt Jobs 2021: उत्तर पदेश में बेसिक शिक्षा की गुणवत्ता का ध्यान रखने वाले कॉर्डिनेटर के कई पदों पर भर्तियां की जानी हैं. 

UP Govt Jobs 2021: यूपी में जल्द होंगी 880 भर्तियां, यहां जानें सिलेक्शन प्रोसेस, योग्यता व सैलरी डिटेल

नई दिल्ली: Uttar Pradesh Basic Education Dept Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग में कई पदों पर संविदा भर्तियां की जाएंगी. बेसिक शिक्षा की गुणवत्ता पर नजर रखने वाले गुणवत्ता समन्वयकों को अपॉइंट किया जाएगा. राज्य में 880 समन्वयक भर्ती किए जाएंगे, स्कूली शिक्षा महानिदेशक ने इस बारे में आदेश जारी करते हुए जानकारी दी. 

सैलरी (UP Basic Education Dept Recruitment 2021 Salary)
समन्यवक के पदों पर भर्ती के लिए 16,383 रुपये प्रति माह का मानदेय दिया जाएगा. इन पदों पर भर्ती कोर्डिनेटर 'समग्र शिक्षा अभियान' के तहत विभिन्न एक्टिविटीज के फ्लो को मैंटेन रखेंगे. मैनेजमेंट से रिलेटेड कामों की निगरानी भी करेंगे. ये राज्य के 880 ब्लॉक संसधान केंद्रों और 59 नगर संसाधन केंद्रों का ध्यान रखेंगे. 

यह भी पढ़ेंः- SBI Result 2021: एसबीआई की इस भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, Direct Link से करें चेक

सिलेक्शन प्रोसेस (UP Basic Education Dept Recruitment 2021 Selection Process)
संविदा आउटसोर्सिंग के माध्यम से इन पदों पर भर्तियां की जाएंगी. निविदा निकालकर 31 मार्च 2022 तक इन पदों पर जेम पोर्टल के माध्यम से सिलेक्शन किया जाएगा. 

इनकी मॉनिटरिंग भी करेंगे
यह कॉर्डिनेटर राज्य सरकार की दीक्षा एप, मिशन प्रेरणा, DBT, निष्ठा, MDM, उपस्थिति, निरीक्षण ऑपरेशन कायाकल्प, SMC, मानव संपदा पोर्टल समेत कई अन्य मॉड्यूलों को रेगुलरली मॉनिटर करेंगे. 

यह भी पढ़ेंः- Railway Recruitment 2021: इंडियन रेलवे में 520 पदों पर वैकेंसी, आवेदन की लास्ट डेट आज

WATCH LIVE TV

Trending news