UP Police Constable Bharti 2022: 26382 पदों पर होंगी भर्तियां, ऑफिशियल नोटिस जारी
Advertisement

UP Police Constable Bharti 2022: 26382 पदों पर होंगी भर्तियां, ऑफिशियल नोटिस जारी

उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल (UP Police Constable Bharti 2022) के 26,210 पदों पर भर्ती परीक्षा का नोटिस जारी कर दिया गया है. 

UP Police Constable Bharti 2022: 26382 पदों पर होंगी भर्तियां, ऑफिशियल नोटिस जारी

नई  दिल्ली: UP Police Constable Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग (UP Police Dept) द्वारा कॉन्स्टेबल भर्ती की घोषणा कर दी गई है. उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) द्वारा कॉन्स्टेबल के 26,210 और फायरमैन के 172 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. सिलेक्शन सीधी भर्ती के माध्यम से होगा. 

यहां देखें नोटिस (UP Police Bharti 2022 Notice)
UPPBPB की ऑफिशियल वेबसाइट पर भर्ती का नोटिस जारी कर दिया गया है. कंपनियों और परीक्षा एजेंसियों से एग्जाम करवाने को लेकर टेंडर मांगे गए हैं. कंपनियों को 27 जनवरी 2022 तक टेंडर भेजने के लिए कहा गया है. भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने की डेट नहीं बताई गई है.

यह भी पढ़ेंः- RRB NTPC Result 2021: इस दिन जारी होगा रिजल्ट, Direct Link से कर सकेंगे चेक

कब जारी होगा नोटिफिकेशन (UP Police Bharti 2022 Notification)
लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि एग्जाम करवाने वाली एजेंसी का पता लगते ही भर्ती नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा, ऐसे में जनवरी अंत या फरवरी की शुरुआत में नोटिफिकेशन जारी होने की उम्मीद है. एग्जाम के लिए करीब 20 लाख अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि भर्ती परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी. 

एग्जाम कंपनी की होगी ये जिम्मेदारी
एग्जाम करवाने वाली कंपनी के पास भर्ती परीक्षा करवाने की रिस्पॉन्सिबिलिटी रहेगी. ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस, एडमिट कार्ड, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, PST, बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन, फाइनल सिलेक्शन लिस्ट और हेल्पलाइन नंबर जारी करने की जिम्मेदारी भी रहेगी. 

यह भी पढ़ेंः-  MP Police Constable 2022: कॉन्स्टेबल भर्ती का एग्जाम आज, यहां देखें जरूरी गाइडलाइंस

योग्यता (UP Police Constable Bharti 2022 Eligibility)
पिछले नोटिफिकेशन को देखते हुए लग रहा है जैसे इस बार की योग्यता कुछ इस प्रकार रहेगी. 

  • रजिस्टर्ड बोर्ड से 12वीं कक्षा पास की हो. 
  • 18 से 22 साल के अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 
  • रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी. 

यह भी पढ़ेंः- योगी सरकार का युवाओं को तोहफा, सरकारी नौकरियों में लागू किया यह नियम

WATCH LIVE TV

Trending news