उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की तरफ से एसआई की परीक्षा 12 नवंबर 2021 से 2 दिसंबर तक राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में किया गया था. परीक्षा तीन शिफ्टों में हुई थी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11 बजे तक, दूसरी 12.30 बजे से 2.30 बजे और तीसरी 4 बजे से 6 बजे तक आयोजित की गई हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली. UP Police SI Exam Answer Key 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी) की ओर से यूपी पुलिस एसआई और पीएसी प्लाटून कमांडर के 9534 पदों पर भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा (CBT) की 'आंसर-की' जल्द जारी की गई जाएगी. 'आंसर-की' जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. 'आंसर-की' डाउनलोड करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा.
लाखों अभ्यर्थी हुए थे शामिल
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की तरफ से एसआई की परीक्षा 12 नवंबर 2021 से 2 दिसंबर तक राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में किया गया था. परीक्षा तीन शिफ्टों में हुई थी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11 बजे तक, दूसरी 12.30 बजे से 2.30 बजे और तीसरी 4 बजे से 6 बजे तक आयोजित की गई हैं.
'आंसर-की' 5 या 6 दिसंबर को हो सकती है जारी
सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो पुलिस भर्ती बोर्ड की तरफ से 'आंसर-की' 5 या फिर 6 दिसंबर को जारी कर दिया जाएगा. हालांकि, अभी तक 'आंसर-की' जारी करने को लेकर भर्ती बोर्ड की तरफ से कोई एलान नहीं किया गया है. ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहे.
संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने पर ही स्वीकार होंगे ऑब्जेक्शन
भर्ती बोर्ड की तरफ से उन्हीं प्रश्नों के ऑब्जेक्शन स्वीकार किए जाएंगे, जिनकी संबंधित प्रति अभ्यर्थी अपलोड करेंगे. बिना संबंधित दस्तावेजों वाले आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा.
WATCH LIVE TV