UP के 321 सहायता प्राप्त कॉलेजों में इतने पदों पर होगी प्रोफेसर की भर्ती, जानें पूरी डिटेल
Advertisement

UP के 321 सहायता प्राप्त कॉलेजों में इतने पदों पर होगी प्रोफेसर की भर्ती, जानें पूरी डिटेल

UPHESC Recruitment 2022: शिक्षा निदेशालय की तरफ से उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को जल्द ही इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन भेजा जाएगा, जिसके बाद असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए नया विज्ञापन जारी किया जाएगा.

UP के 321 सहायता प्राप्त कॉलेजों में इतने पदों पर होगी प्रोफेसर की भर्ती, जानें पूरी डिटेल

नई दिल्ली: यूपी के 321 सहायता प्राप्त कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 34 विषयों के 918 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों को भरा जाएगा. उच्च शिक्षा निदेशालय ने मंगलवार को हुई बैठक में इन पदों पर की जाने वाली भर्ती को लेकर फैसला लिया था. शिक्षा निदेशालय की तरफ से उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को जल्द ही इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन भेजा जाएगा, जिसके बाद असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए नया विज्ञापन जारी किया जाएगा.  

राज्य के सभी क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारियों की मदद से उच्च शिक्षा निदेशालय ने कॉलेजों में खाली पड़े पदों का ब्योरा मांगा था. इसको देखते हुए अधिकारियों ने कॉलेजों में करीब दो हजार खाली पड़े पदों की सूची निदेशालय को दी थी. हालांकि, पहले शासन ने इन कॉलेजों में शिक्षक-छात्र अनुपात के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर को नियुक्त करने के आदेश दिए थे, जिसके बाद कॉलेजों में खाली पड़े पदों की सूची नए सिरे से मांगी गई थी. ऐसे में पहली सूची की तुलना में अब पदों की संख्या कम हो गई है. नई सूची के अनुसार सहायता प्राप्त कॉलेजों में 34 विषयों के 918 असिस्टेंट प्रोफेसर के पद खाली पड़े हैं.  

बता दें कि इस वक्त आयोग विज्ञापन संख्या-50 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के करीब 2000 पदों पर भर्तियां कर रहा है, जो जुलाई महीने तक पूरी हो जाएगी. इसके बाद आयोग की तरफ से असिस्टेंट प्रोफेसर के 918 नए पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया जा सकता है.

Trending news