UPPCL Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर हैं. यूपीपीसीएल (UPPCL) की ओर से एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट सहित कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. पूरी जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर...
Trending Photos
UPPCL Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर हैं. दरअसल, उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Uttar Pradesh Power Corporation Limited) ने बंपर भर्तियां निकाली हैं. यूपीपीसीएल (UPPCL) की ओर से एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट सहित कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. बता दें कि इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 19 अगस्त 2022 से हो गई है. इस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 12 सितंबर 2022 तक है. वहीं, इन पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन अक्टूबर 2022 में किया जाना है.
वैकेंसी डिटेल
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा कुल 1033 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें से अनारक्षित वर्ग के 416 पद शामिल है. इसके अलावा ईडब्ल्यूएस के 103 पद ओबीसी के 278, एससी के 216और एसटी के 20 पदों को भरा जाना है.
आवेदन के लिए योग्यता
1.अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए.
2.साथ ही अभ्यर्थियों की हिंदी में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड होना चाहिए.
आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट सहित कई पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा 21 से 40 साल निर्धारित की गई है.
भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन रिटन एग्जाम के जरिए किया जाएगा.
पहले पेपर में अभ्यर्थियों से कम्प्यूटर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे.
इस पेपर में अभ्यर्थियों को 20 अंक प्राप्त करना होंगे.ये पेपर सिर्फ क्वालीफाई होगा यानी कि इसके नंबर फाइनल रिजल्ट में नहीं जोड़े जाएंगे.
लिखित परीक्षा के दूसरे भाग में ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पूछे जाएंगे. ये पेपर 180 अंक का होगा, जिसमें नेगेटिव मार्किंग भी होगी.
लिखित परीक्षा के बाद कैंडिडेट्स का टाइपिंग टेस्ट लिया जाएगा.
इन विषयों से पूछे जाएंगे प्रश्न
सामान्य अध्ययन - 25 प्रश्न
तार्किक ज्ञान - 25 प्रश्न
सामान्य हिन्दी - 25 प्रश्न
सामान्य अंग्रेजी - 25 प्रश्न
वेतन
इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को वेतन मैट्रिक्स लेवल-4 के मुताबिक दिया जाएगा. जिसके हिसाब से उन्हें 27,200- 86,100 रुपये प्रतिमाह और अन्य भत्तों का लाभ मिलेगा.
अभ्यर्थी ऐसे करें अप्लाई
अभ्यर्थी सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट upenergy.in पर जाएं.
अब वैकेंसी रिजल्ट वाले सेक्शन पर क्लिक कीजिए.
वहां पर अप्लाई फॉर 'EXECUTIVE ASSISTANT' के लिए विज्ञापन होगा, वहां 'अप्लाई' पर क्लिक करें.
इसके बाद अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
इसके बाद एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें और सब्मिट कर दें.
आगे की जरूरत के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट लेकर रख लें.