UPPSC Recruitment 2021: स्वास्थ्य विभाग में होगी 3620 पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी
Advertisement

UPPSC Recruitment 2021: स्वास्थ्य विभाग में होगी 3620 पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी

 आवेदन प्रक्रिया 28 मई से शुरू होनी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 जून तक ऑनलाइन आवेदन शुल्क बैंक में जमा कर सकते हैं. वहीं उम्मीवार केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन सब्मिट किए जाने की अंतिम तिथि 28 जून निर्धारित की है. 

UPPSC Recruitment 2021: स्वास्थ्य विभाग में होगी 3620 पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी

प्रयागराज: यूपी लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत कई पदों को लेकर विज्ञापन जारी किया है. जिसके मुताबिक कुल  3620 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. जिसके लिए 28 मई से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. भर्ती संबधी विस्तृत विज्ञापन शुक्रवार को आयोग की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. जिसके साथ ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 

पदों का विवरण
आयोग द्वारा जिन पदों पर भर्ती की जाएंगी वो ग्रेड-2 स्तर के और विशेषज्ञता वाले हैं. इनमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग, उत्तर प्रदेश (एलोपैथी) के तहत चिकित्साधिकारी, ग्रेड-दो (स्तर-दो) के गायनकोलॉजिस्ट, एनेस्थेटिस्ट, पीडियाट्रिशिया, रेडियोलॉजिस्ट, पैथोलॉजिस्ट, जनरल सर्जन, जनरल फिजिशियन, ऑफ्थलमोलॉजिस्ट, ऑर्थोपेडिशियन, ईएनटी स्पेशियलिस्ट, डर्मेटोलॉजिस्ट, साइकियाट्रिस्ट, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, फॉरेंसिक स्पेशियलिस्ट, पब्लिक हेल्थ स्पेशियलिस्ट के 3620 पद शामिल हैं. 

IAS Interview Questions: किस देश में च्युइंग गम चबाने पर बैन है? दीजिए- सही जवाब

कब तक कर सकेंगे आवेदन
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत की जाने वाली इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 मई से शुरू होनी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 जून तक ऑनलाइन आवेदन शुल्क बैंक में जमा कर सकते हैं. वहीं उम्मीदवार केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन सब्मिट किए जाने की अंतिम तिथि 28 जून निर्धारित की है. 

UP राजकीय डिग्री कॉलेजों को जल्द मिलेंगे नए प्रवक्ता, शुरू हुई काउंसिलिंग की तैयारी

पद और भर्ती प्रक्रिया संबंधी अधिक जानकारी शुक्रवार को विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही मिल सकेगी. इसमें विभिन्न प्रकार के पदों की डिटेल सहित भर्ती संबंधी अन्य जानकारियां शामिल होंगी. उम्मीदवार आवेदन करने से पहले एक बार भर्ती नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़ लें. यहां पद, योग्यता और आवेदन संबंधी अधिक जानकारी दी जाएगी.  गलत भरा हुआ फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा.

WATCH LIVE TV

Trending news