UPSC CDS (II) Exam 2021: सीडीएस एग्जाम नोटिफिकेशन इस सप्ताह होगा जारी, जानें डिटेल्स
Advertisement
trendingNow1955608

UPSC CDS (II) Exam 2021: सीडीएस एग्जाम नोटिफिकेशन इस सप्ताह होगा जारी, जानें डिटेल्स

आयोग की तरफ से इंडियन मिलिट्री अकादमी, देहरादून, भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला; वायु सेना अकादमी, हैदराबाद; अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई; अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई में प्रवेश देने के लिए सीडीएस परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. 

फाइल फोटो.

नई दिल्ली. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से जारी लेटेस्ट एग्जाम कैलेंडर के अनुसार, 4 अगस्त को कंबाइड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस) परीक्षा 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में पूरी डिटेल दी जाएगी.

आयोग की तरफ से इंडियन मिलिट्री अकादमी, देहरादून, भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला; वायु सेना अकादमी, हैदराबाद; अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई; अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई में प्रवेश देने के लिए सीडीएस परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. पहली परीक्षा अक्टूबर में आयोजित की जाती है, जबकि दूसरी जुलाई-अगस्त में आयोजित होती है. 

आवेदन की योग्यता
सीडीएस परीक्षा के लिए वे सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री किसी भी मान्यता यूनिवर्सिटी से लिया है. इसके अलावा वे अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं, जो ग्रेजुएशन फाइनल ईयर की परीक्षा देने वाले हैं. इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, एसएसबी टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाता है. 

ऐसे कर सकेंगे आवेदन
इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर 24 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. 

WATCH LIVE TV

Trending news