ZEE Rozgar समाचार: MP पुलिस में नौकरी के बड़े मौके, ऐसे करें आवेदन
Advertisement

ZEE Rozgar समाचार: MP पुलिस में नौकरी के बड़े मौके, ऐसे करें आवेदन

यदि आप पुलिस (Police) में बतौर सिपाही अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए रोजगार का बड़ा अवसर है. मध्य प्रदेश (MP Police) में पुलिस कांस्टेबल के 4 हजार पदों के लिए वैकेंसी निकली है.

फाइल फोटो

भोपाल: यदि आप पुलिस (Police) में बतौर सिपाही अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए रोजगार का बड़ा अवसर है. मध्य प्रदेश (MP Police) में पुलिस कांस्टेबल के 4 हजार पदों के लिए वैकेंसी निकली है. जिन पर आवेदन करके आप पुलिस में नौकरी पा सकते हैं.

  1. ZEE Rozgaar समाचार दे रहा है रोजगार की जानकारी
  2. मध्य प्रदेश पुलिस में निकली 4 हजार पदों पर नियुक्तियां
  3. आवेदन की आखिरी तारीख 7 जनवरी 

ZEE Rozgaar समाचार दे रहा है जानकारी
बता दें कि Zee News ने कोरोना संकट के दौरान नौकरियां खो चुके युवाओं की मदद के लिए ZEE Rozgar समाचार नाम से नया कार्यक्रम शुरू किया है. इसमें चैनल की ओर से देश भर में निकली नियुक्तियों की जानकारी दी जाती है. 

ये भी पढ़ें- ZEE रोजगार समाचार: SBI में 8,500 पदों पर अप्रेंटिस का मौका, ऐसे करें अप्लाई

आवेदन की आखिरी तारीख 7 जनवरी 
मध्य प्रदेश में सिपाही के 4 हजार पदों के लिए वैकेंसी निकली हैं. इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 33 साल रखी गई है. इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए 7 जनवरी रखी गई है. जिसके बाद 6 मार्च से आवेदकों की लिखित परीक्षा शुरू होगी. चयनित होने वाले युवाओं को 34 हजार रुपये के वेतन दिया जाएगा. 

LIVE TV

ये हैं पदों की डिटेल
विभाग - प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, मध्यप्रदेश 
पद - कॉन्स्टेबल
कुल पद - 4000
उम्र सीमा - 18-33 साल
वेतन- नियमों के मुताबिक
परीक्षा - 6 मार्च से शुरू
आखिरी तारीख - 7 जनवरी
स्रोत - peb.mp.gov.in/e_default.html

Trending news