कर्नाटक चुनाव 2018: बेलगाम, खानपुर, किट्टूर, मुधोल सहित 10 विधानसभा सीटों के नतीजे
Advertisement

कर्नाटक चुनाव 2018: बेलगाम, खानपुर, किट्टूर, मुधोल सहित 10 विधानसभा सीटों के नतीजे

इस निर्वाचन क्षेत्र के लिए इस बार भी कांग्रेस उम्‍मीदवार की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है. 2008 और 2013 में कांग्रेस नेता फैरोज नुरुद्दीन सैथ ने चुनाव जीता था. यह सामान्‍य सीट है और यहां लोकसभा सीट भी है. 

कर्नाटक चुनाव 2018: बेलगाम, खानपुर, किट्टूर, मुधोल सहित 10 विधानसभा सीटों के नतीजे

बेलगाम उत्‍तर : इस निर्वाचन क्षेत्र के लिए इस बार भी कांग्रेस उम्‍मीदवार की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है. 2008 और 2013 में कांग्रेस नेता फैरोज नुरुद्दीन सैथ ने चुनाव जीता था. यह सामान्‍य सीट है और यहां लोकसभा सीट भी है. 
सीट : सामान्‍य
कांग्रेस : फैरोज नुरुद्दीन सैथ- 61564
भाजपा : अनिल एस बेनाके- 78618
कुल वोटर : 229300, महिला वोटर : 115039, पुरुष : 114236

बेलगाम दक्षिण : इस निर्वाचन क्षेत्र के लिए 12 मई को मतदान होगा. यहां निर्दलीय उम्‍मीदवार सम्‍भाजी लक्ष्‍मण पाटिल ने 2013 में चुनाव जीता था. हालांकि उनकी जीत का अंतर मात्र 6310 वोट ही था. 2008 में यहां पर भाजपा उम्‍मीदवार अभय पाटिल मामूली अंतर से चुनाव जीते थे. उनकी जीत का अंतर 12990 वोट था.
सीट : सामान्‍य
कांग्रेस : एमडी लक्ष्‍मीनारायण- 25806
भाजपा : अभय पाटिल- 84498
कुल वोटर : 230416, महिला वोटर : 113993, पुरुष : 116360

बेलगाम रूरल : इस सीट पर पिछली बार भाजपा का परचम लहराया था. भाजपा उम्‍मीदवार संजय बी. पाटिल ने 2013 में चुनाव जीता था. लेकिन उनकी जीत का अंतर मात्र 1335 वोट था. 2008 में भी पाटिल ही जीते थे लेकिन जीत का अंतर 8309 वोट था, पहले से कुछ ज्‍यादा. बेलगाम जिले की यह सीट लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आती है. 
सीट : सामान्‍य
कांग्रेस : लक्ष्‍मी आर हेबलकर- 101788
भाजपा : संजय बी पाटिल- 50354
कुल वोटर : 232440, महिला वोटर : 114364, पुरुष : 118057

खानपुर : इस निर्वाचन क्षेत्र पर 12 मई को वोट पड़ेंगे. यहां 2013 में निर्दलीय उम्‍मीदवार अ‍रविंद चंद्रकांत पाटिल ने 16152 वोट से चुनाव जीता था. वहीं 2008 में भाजपा के प्रह्लाद रहमानी ने चुनाव जीता था. उनकी जीत का अंतर 11654 वोट था. और 2004 के चुनाव में निर्दलीय उम्‍मीदवार दिग्‍बरराव यश्‍वंतराव पाटिल चुनाव जीते थे. खानपुर सामान्‍य सीट है. यह मुंबई कर्नाटक क्षेत्र में आती है. 
सीट : सामान्‍य
कांग्रेस : डॉ. अंजलि हेमंत निंबलकर- 36649
भाजपा : विट्ठल हलगेकर- 31516
कुल वोटर : 203468, महिला वोटर : 98211, पुरुष : 105247

किट्टूर : इस निर्वाचन सीट पर 2013 में कांग्रेस उम्‍मीदवार इनामदार दन्‍नपागौडा बसन्‍नागौडा ने 18290 वोटों से चुनाव जीता था. इससे पहले 2008 में भाजपा के सुरेश शिवरुद्रप्‍पा मरिहल 4365 वोट से चुनाव जीते थे. यहां भी मुंबईकर बहुतायत में हैं. 
सीट : सामान्‍य
कांग्रेस : इनामदार दन्‍नपागौडा बसनगौडा- 40293
भाजपा : दोडागोदर महनतेश बसवनत्रेय- 73155
कुल वोटर : 185002, महिला वोटर : 91296, पुरुष : 93699

बैलहोंगल : इस सीट पर 12 मई को वोट पड़ेंगे. यहां 2013 में केजेपी के विश्‍वनाथ इरनागौडा पाटिल चुनाव जीते थे. उन्‍हें अपने प्रतिद्वंद्वि से 3621 वोट ज्‍यादा मिले थे. इससे पहले भाजपा के जगदीश वीरूपक्षी सी. मतगुड 2008 और 2004 में चुनाव जीते थे. इस सीट पर मुंबईकरों की आबादी का प्रतिशत अच्‍छा है. 
सीट : सामान्‍य
कांग्रेस : कुजलगी महनतेश शिवानंद- 47040
भाजपा : विश्‍वनाथ इरनगौडा पाटिल- 41918
कुल वोटर : 181792, महिला वोटर : 90003, पुरुष : 91786

सौनदत्‍ती येल्‍लअम्‍मा : इस सीट पर 2013 में भाजपा के आनंद उर्फ विश्‍वनाथ चंद्रशेखर ममानी ने 16042 वोट से चुनाव जीता था. विश्‍वनाथ ने 2008 में भी यहीं से चुनाव जीता था. उनकी जीत का अंतर 4577 वोट था. यह सीट बेलगाम जिले में पड़ती है और लोकसभा सीट का भी हिस्‍सा है.
सीट : सामान्‍य
भाजपा : श्री विश्‍वनाथ चंद्रशेखर ममानी- 62480
कुल वोटर : 189163, महिला वोटर : 93644, पुरुष : 95518

रामदुर्ग : इस निर्वाचन क्षेत्र पर कांग्रेस नेता अशोक महादेवप्‍पा पट्टन ने 2013 में 4984 वोट से चुनाव जीता था. 2008 में चुनाव जीतने का अंतर मात्र 384 वोट था. लेकिन 2004 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के यादवाड महादेवप्‍पा शिवालिंगप्‍पा ने चुनाव जीता था. यह सामान्‍य सीट है और बेलगाम जिले में आती है.
सीट : सामान्‍य
भाजपा :  महादेवप्‍पा शिवालिंगप्‍पा यदावड- 68349
कुल वोटर : 197220, महिला वोटर : 96601, पुरुष : 100607

मुधोल सीट : यहां पर पिछली बार भाजपा का परचम लहराया था. यहां से भाजपा के उम्‍मीदवार गोविंद एम. करजोल ने चुनाव जीता था. 2013 में उनकी जीत का अंतर 5178 वोट का था. करजोल ने 2008 और 2004 में भी चुनाव जीता था. मुढोल सुरक्षित सीट है. यह बगालकोट जिले का हिस्‍सा है.
सीट : सुरक्षित
कांग्रेस : भंदीवड्डर सतीश चिनप्‍पा- 60949
भाजपा : गोविंद मखथप्‍पा करजोल- 76431
कुल वोटर : 191922, महिला वोटर : 96726, पुरुष : 95193

टेडल : इस निर्वाचन क्षेत्र पर 12 मई को वोट पड़ेंगे. यहां 2013 में कांग्रेसी उम्‍मीदवार उमाश्री ने 2599 वोट से चुनाव जीता था. भाजपा के सिद्दू सवादी की 2008 के चुनाव में जीत का अंतर 12244 वोट का था. यह सामान्‍य सीट है और बागलकोट जिले में पड़ती है.
सीट : सामान्‍य
कांग्रेस : उमाश्री- 66321
भाजपा : सिद्दू सवादी- 87209
कुल वोटर : 216303, महिला वोटर : 107757, पुरुष : 108537

Trending news