कर्नाटक चुनाव 2018: निप्पानी, कागवाड़, अथानी सहित 10 विधानसभा सीटों के नतीजे
Advertisement

कर्नाटक चुनाव 2018: निप्पानी, कागवाड़, अथानी सहित 10 विधानसभा सीटों के नतीजे

महाराष्ट्र की सीमा से सटे बेलगावी जिले के अंतर्गत आती है. मौजूदा विधायक शशिकला ए जोल्ले निप्पानी से चुनाव लड़ रही हैं. शशिकला निप्पानी सीट से तीसरी बार मैदान में हैं. वर्ष 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था लेकिन 2013 में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार काकासाव पाटिल को हराया. इस बार फिर से दोनों एक दूसरे के सामने हैं. 

कर्नाटक चुनाव 2018: निप्पानी, कागवाड़, अथानी सहित 10 विधानसभा सीटों के नतीजे

निप्पानी सीट: महाराष्ट्र की सीमा से सटे बेलगावी जिले के अंतर्गत आती है. मौजूदा विधायक शशिकला ए जोल्ले निप्पानी से चुनाव लड़ रही हैं. शशिकला निप्पानी सीट से तीसरी बार मैदान में हैं. वर्ष 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था लेकिन 2013 में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार काकासाव पाटिल को हराया. इस बार फिर से दोनों एक दूसरे के सामने हैं. 

भाजपा : जोले शशिकला अन्‍नासाहेब-87006
कांग्रेस : काकासाव पुडुरंग पाटिल- 78500

चिक्कोड़ी-सदालागा सीट : निप्पानी सीट की मौजूदा विधायक शशिकला ए जोल्ले के पति अन्नासाहेब जोल्ले अपना राजनीतिक भाग्य आजमा रहे हैं. उनका सामना वर्तमान सांसद प्रकाश हुक्केरी के पुत्र कांग्रेस के गणेश हुक्केरी है जो कि इस सीट से से विधायक हैं. 
कांग्रेस : गणेश प्रकाश हुक्‍केरी -91541
भाजपा : अन्‍नासाहेब शंकर जोली -80924
कुल वोटर : 205659, महिला वोटर : 101292, पुरुष : 104355

अथानी सीट: कांग्रेस के महेश कुमाथली और बीजेपी के पूर्व मंत्री लक्ष्मण सावादी के बीच कड़ा मुकाबला है. लक्ष्मण सावादी विधानसभा में अश्लील क्लिप मोबाइल पर देखते हुए पाए गए थे. वह येदियुरप्पा सरकार में मंत्री भी रहे हैं. बीजेपी ने उन पर फिर से भरोसा जताया है और अथानी सीट से टिकट थमाया है. 
कांग्रेस : महेश कुमाथल्‍ली- 82094
भाजपा : लक्ष्‍मण सावादी- 79763
कुल वोटर : 209278, महिला वोटर : 101307, पुरुष : 107961

कागवाड़ सीट: इस सीट पर पिछले तीन टर्म से भाजपा के भरमगौड अलगोड केज ही यहां के विधायक हैं. 2004, 2008 और फिर 2013 में उन्‍होंने यहां से चुनाव जीता. इस बार भी वह भाजपा के इसी सीट से उम्‍मीदवार हैं. उनके हालिया हलफनामे के मुताबिक वह पेशे से किसान हैं और उनकी संपत्ति 6 करोड़ रुपए से अधिक है. 
जेडीएस : कलप्‍पा परीस मगेन्‍नवर
कांग्रेस : श्रीमंत बालासाहेब पाटिल-83060
भाजपा : भरमगौडा केज-50118
कुल वोटर : 178048, महिला वोटर : 85812, पुरुष : 92223

कुदाची सीट : इस बार यहां चुनाव और रोचक होगा. 2008 के चुनाव में घाटगे शाम भीमा ने यहां से चुनाव जीता था. बेलगावी जिले के इस कस्‍बे कुडाची कृष्‍णा नदी के किनारे बसा है. कर्नाटक में कुल 224 सीटों पर 12 मई को मतदान होना है. यह सुरक्षित सीट है.
कांग्रेस : अमित शमा घाटगे-52773
भाजपा : पी राजीव-67781
कुल वोटर : 176433, महिला वोटर : 85565, पुरुष : 90000

रेबाग: इस निर्वाचन क्षेत्र पर पिछली बार भी भाजपा का परचम लहराया था. इस सुरक्षित सीट पर भाजपा के इहोल दुर्योधन महालिंगप्‍पा ने 2013 में चुनाव जीता था. इस बार वह दोबारा दावेदारी कर रहे हैं. उनके मुकाबले में कांग्रेस के प्रदीप कुमार मलगी हैं. 
कांग्रेस : प्रदीपकुमार रामू मलागे- 50954
भाजपा : इहोले दुर्योधन महालिंगप्‍पा- 67502
कुल वोटर : 191019, महिला वोटर : 91978, पुरुष : 99026

हुक्‍केरी : यह निर्वाचन क्षेत्र भी घटब्रभा नदी के किनारे बसा है. यहां पिछले तीन बार से भाजपा का परचम लहरा रहा है. 2008 और 2013 में बेलगावी जिले की इस सीट पर भाजपा उम्‍मीदवार उमेश विश्‍वनाथ कट्टी ने चुनाव जीता था. वहीं 2004 में भाजपा के ही शशिकांत अकप्‍पा नाइक चुनाव जीते थे. 
कांग्रेस : अप्‍पयागौडा बसगौडा पाटिल- 67974
भाजपा : उमेश विश्‍वनाथ कट्टी- 83217
कुल वोटर : 190910, महिला वोटर : 94978, पुरुष : 95923

अराभवी : इस निर्वाचन क्षेत्र पर 2013 के चुनाव में भाजपा का परचम लहराया था. हालांकि इसके पहले दो बार बालचंद्र लक्ष्‍मण राव जरकीहोली ही चुनाव जीते थे लेकिन तब वह जेडीएस में थे. 2004 और 2008 में उन्‍होंने चुनाव जेडीएस से लड़ा. इसके बाद 2013 में पार्टी बदलकर भाजपा में आ गए और फिर चुनाव जीत गए. 
सीट : सामान्‍य
जेडीएस : भीमप्‍पा गुडप्‍पा गडड-48816
भाजपा : बालचंद्र लक्ष्‍मण राव जरकीहोली- 96144
कुल वोटर : 227635, महिला वोटर : 114054, पुरुष : 113565

गोकाक : इस सामान्‍य निर्वाचन सीट में कांग्रेस का एकक्षत्र राज है. कांग्रेस नेता जरकीहोली रमेश लक्ष्‍मणराव यहां से तीन बार विधायक रह चुके हैं. बेलगावी जिले की इस विधानसभा सीट पर लक्ष्‍मणराव के निर्वाचन में अब तक कोई रोड़ा नहीं बना.
सीट : सामान्‍य
कांग्रेस : जरकीहोली रमेश लक्ष्‍मणराव- 90249
भाजपा : अशोक निन्‍गयास्‍वामी पुजारी- 75969
कुल वोटर : 236916, महिला वोटर : 120085, पुरुष : 116816

यमकनमर्दी : यह सुरक्षित सीट है. इस पर 2008 और 2013 में सतीश लक्ष्‍मणराव जरकीहोली विधानसभा चुनाव जीते थे. उनके इस बार भी चुनाव जीतने की उम्‍मीद है. हालांकि अन्‍य दलों के उम्‍मीदवार की दावेदारी भी जबर्दस्‍त मानी जा रही है.
सीट : सुरक्षित
कांग्रेस : सतीश एल जरकीहोली- 73512
भाजपा : अस्‍तगी मारुति मलप्‍पा- 70662
कुल वोटर : 184362, महिला वोटर : 92226, पुरुष : 92126

 

Trending news