कर्नाटक : फर्जी वोटर आईडी कार्ड मामले में फंसे कांग्रेस विधायक और मौजूदा प्रत्‍याशी, FIR दर्ज
Advertisement

कर्नाटक : फर्जी वोटर आईडी कार्ड मामले में फंसे कांग्रेस विधायक और मौजूदा प्रत्‍याशी, FIR दर्ज

कांग्रेस विधायक ने अपनी सफाई में कहा, ये सब मुझे परेशान करने और मेरे खिलाफ साजिश है.

ये वोटर कार्ड बेंगलुरु के जलाहल्ली इलाके में एक अपार्टमेंट से बरामद किए गए थे.

बेंगलुरु : कर्नाटक के राजराजेश्वरी नगर विधानसभा क्षेत्र के एक फ्लैट से करीब 10 हजार फर्जी मतदाता परिचय-पत्र मिलने के बाद पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है. इसमें आरआर नगर के कांग्रेस विधायक और वर्तमान प्रत्याशी एन मुनीराथना का नाम भी शामिल है. इस मामले में डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर चंद्रभूषण कुमार ने अपनी जांच पूरी कर चुनाव आयोग को इसकी रिपोर्ट भेज दी है. चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर संजीव कुमार ने कहा, इस समय चुनाव आयोग के पास कई रिपोर्ट हैं. इस समय कुछ भी कहना सही नहीं होगा. जैसे ही सही समय आएगा हम जानकारी सार्वजनिक करेंगे.

  1. पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है
  2. आरआर नगर के कांग्रेस विधायक एन मुनीराथना का नाम भी शामिल
  3. भाजपा ने की मांग इस सीट पर चुनाव किया जाए रद्द

इस मामले में कांग्रेस विधायक मुनिराथना का कहना है, मैंने अपने विधानसभा क्षेत्र में 40 हजार पेम्पलेट बांटे थे. इनमें मुझे वोट देने की अपील की गई थी. ये पेम्पलेट आपको मेरे विधानसभा के हर घर में मिलेंगे. मुझे इस केस में आरोपी बनाया गया है, क्योंकि ऐसा पेम्पलेट मेरे घर में भी मिला है. ये सब मुझे परेशान करने और मेरे खिलाफ साजिश है.

भाजपा ने की चुनाव स्थगित करने की मांग
भाजपा ने बुधवार को कांग्रेस पर 'व्यवधान' मुक्त और साफ-सुथरे चुनाव कराने के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया और बेंगलुरू के इस शहरी जिले में चुनाव स्थगित करने की मांग की. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री और कर्नाटक चुनाव के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, "पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही पांच लैपटॉप, स्कैनर, लेमिनेशन मशीन और वोटर आईडी कार्ड को जला दिया गया. इसके बाद भी वहां फार्म-6 की एक लाख प्रतियां बरामद हुईं. यह दिखाता है कि व्यवधान मुक्त और साफ-सुथरे चुनाव कराने के खिलाफ गहरी साजिश रची जा रही थी."

कांग्रेस की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा कभी भी इस तरह के कामों में संलिप्त नहीं रही है, जबकि पहले ऐसा किया गया है. उन्होंने कहा, "यह लोकतंत्र के लिए एक बड़ा खतरा है. यह चुनाव का विनाश है. कांग्रेस ऐसा ही करती है. अगर वह वास्तविक मत नहीं पा सकती, तो फर्जी मतदाता तैया करती है..यही मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और राहुल गांधी का सिद्धांत है. मतदान निश्चय ही तत्काल स्थगित किया जाना चाहिए."

कर्नाटक चुनाव : इस सीट का है ब्रिटिश युग से कनेक्शन, जहां से कांग्रेस ने एक्ट्रेस पर खेला है दांव

भाजपा नेता ने दावा किया कि राजराजेश्वरी विधानसभा सीट के जालाहल्ली क्षेत्र के फ्लैट को कभी भी किराये पर नहीं दिया गया था और यह कांग्रेस के स्थानीय विधायक एन. मुनिराथना से जुड़ी मंजुला ननजुंदमुरी का है.

Trending news