शरीर के ये अंग देते हैं हार्ट अटैक आने का संकेत, तुरंत हो जाएं अलर्ट
Advertisement
trendingNow11035110

शरीर के ये अंग देते हैं हार्ट अटैक आने का संकेत, तुरंत हो जाएं अलर्ट

Early signs of heart attack: हार्ट अटैक आने से पहले शरीर में कुछ लक्षण (heart attack Symptoms) दिखने लग जाते हैं. हालांकि आमतौर पर लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं. आइए जानें, इन लक्षणों के बारे में.

फाइल फोटो

नई दिल्ली : Body Parts Signal of Heart Attack: दिल का दौरा पड़ना दुनियाभर में एक अहम स्वास्थ्य चिंता है. अकाल मृत्यु के प्रमुख कारणों में से एक है दिल का दौरा पड़ना. डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 में अनुमानित 17.9 मिलियन लोगों की दिल की समस्याओं से मौत हुई है जो कि वैश्विक मौतों का 32% है. ऐसे में उन संकेतों को जरूरी है जो कि हार्ट अटैक आने से कुछ समय पहले दिखने लगते हैं. 

  1. चेस्ट में दर्द होना
  2. कंधों में दर्द होना
  3. गर्दन में दर्द होना

चेस्ट में दर्द होना

दिल का दौरा पड़ने पर बेचैनी और दर्द होने लगता है. सीने में तकलीफ और चेस्ट में दर्द सबसे आम लक्षणों में से एक है. अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के अनुसार, किसी को चेस्ट में दबाव पड़ने या तेज दर्द उठने पर आपको अलर्ट हो जाना चाहिए. दर्द और दबाव कुछ मिनटों से अधिक समय तक रह सकता है. अगर ऐसा है तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें.

ये भी पढ़ें :- मखाने के मनकों की खूबियों को जानें, खाने का मजा होगा दोगुना!

कमर में तेज दर्द

सीने में दर्द दिल के दौरे का एक स्पष्ट संकेत हो सकता है लेकिन कुछ मामलों में हार्ट अटैक का संकेत कमर में तेज दर्द भी होता है, खासकर महिलाओं में. अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन का दावा है कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं को दिल का दौरा पड़ने से पहले और दौरान कमर में दर्द की शिकायत होने की अधिक संभावना होती है.

जबड़े में दर्द

जबड़े में तेज दर्द एक मसल्स डिसऑर्डर या दांत दर्द के कारण हो सकता है लेकिन महिलाओं में खासतौर पर दिल का दौरा पड़ने पर चेहरे के बाईं ओर जबड़े में दर्द है तो ये दर्द दिल के दौरे का एक सामान्य संकेत हो सकता है. इस दर्द के साथ ही सीने में असहज महसूस होना, सांस की तकलीफ, पसीना, मतली ये सब लक्षण भी साथ में हो सकते हैं. 

गर्दन में दर्द होना

दिल का दौरा ब्लड क्लॉटिंग के कारण होता है जो हार्ट मसल्स में ब्लड सर्कुलेशन को रोकता है. छाती से शुरू होकर दर्द अगर गर्दन तक फैल रहा है या गर्दन की मांसपेशियों में अकड़न हो रही है तो आप एलर्ट हो जाएं.

कंधों में दर्द होना

गर्दन और जबड़ों की तरह कंधों में दर्द होना भी दिल के दौरे का संकेत हो सकता है. अगर आपको बिना किसी कारण कंधे में लगातार दर्द हो तो अलर्ट हो जाएं.

बाएं हाथ

बाएं हाथ में अचानक दर्द होने का कारण दिल के दौरे का आरंभ संकेत हो सकता है.

ये भी पढ़ें :- महंगे टमाटर नहीं कर पा रहे इस्तेमाल, उसकी जगह इन चीजों का कर सकते हैं यूज

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news