Cancer: शराब और कैंसर पर सामने आई डराने वाली रिपोर्ट, डॉक्टरों ने इस बात को लेकर किया आगाह
Advertisement

Cancer: शराब और कैंसर पर सामने आई डराने वाली रिपोर्ट, डॉक्टरों ने इस बात को लेकर किया आगाह

Cancer: लैंसेंट ओंकोलॉजी के एडिशन में शराब के सेवन पर एक रिपोर्ट सामने आई है. इस स्टडी के आंकड़े हैरान करने वाले हैं.

Cancer: शराब और कैंसर पर सामने आई डराने वाली रिपोर्ट, डॉक्टरों ने इस बात को लेकर किया आगाह

नई दिल्ली: अब तक ऐसे कई शोध किए जा चुके हैं, जिसमें शराब (Alcohal) और कैंसर (Cancer) के बीच कनेक्शन की बात सामने आई है. हाल ही में इसे लेकर एक और स्टडी की गई और इसके नतीजे चौंकाने वाले हैं.

  1. कैंसर के चार प्रतिशत मामले अकेले अल्कोहल के कारण बढ़े.
  2. 75 फीसदी मामले अकेले पुरुषों में.
  3. महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर सबसे ज्यादा कॉमन.

साढ़े सात लाख से ज्यादा नए मामले 

स्टडी के मुताबिक, साल 2020 में कैंसर (Cancer) के साढ़े सात लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. लैंसेंट ओंकोलॉजी के एडिशन में 13 जुलाई को पब्लिश स्टडी में ये सामने आया कि साल 2020 में सामने आए कैंसर के चार प्रतिशत मामले अकेले अल्कोहल के कारण बढ़े हैं. 

सीबीएस न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, शराब के सेवन से जुड़े कैंसर (Cancer) के ज्यादातर मामले उन लोगों में देखे गए, जिन्होंने एक दिन में दो से ज्यादा ड्रिंक लिए.

ये भी पढ़ेंनींद से अचानक जगने पर आपको भी होते हैं ऐसे डरावने अनुभव? जानें क्या है इसका सच

मुंह और पेट की लाइनिंग में ऐसा असर

नॉर्थ वेस्टर्न मेडिसिन में एक थोरेसिक सर्जन डॉक्टर डेविड ओडेल ने कहा कि अल्कोहल (Alcohal) एक उत्तेजक पदार्थ है. ये हमारे मुंह की लाइनिंग, गले और पेट के लिए दिक्कतें पैदा करता है. हमारा शरीर अपने जख्मों को ठीक करने की कोशिश करता है, लेकिन कई बार ये असामान्य ढंग से होता है, जिससे कैंसर की शुरुआत हो सकती है.

75 फीसदी मामले अकेले पुरुषों में

शराब (Alcohal) से जुड़े 75 फीसदी मामले अकेले पुरुषों में देखे गए. ज्यादातर मामलों में अल्कोहल (Alcohal) से होने वाले कैंसर का जुड़ाव लिवर और गले तक जाने वाली नली के साथ देखा गया है, जबकि महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर सबसे ज्यादा कॉमन था. 

Trending news