आज हम आपको घर पर बने हेयर मास्क की विधि बताने वाले है, जो आपके बालों को हेल्दी और शाइनी बनाएगा।
Trending Photos
हर लड़की चाहती है कि मौसम चाहे कोई सा भी हो पर हमारे बालों की खूबसूरती कम न हो. यही कारण है कि हम बालों पर तरह-तरह के हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तमाल करते हैं. लेकिन आज हम आपको घर पर बने ऐसे हेयर मास्क की विधि बताने वाले हैं, जो आपके बालों को हेल्दी भी बनाएगा और शाइनी भी.
केले और अंडे से बनाएं हेयर मास्क
सेहत के साथ-साथ केला हमारी स्किन और हेयर के लिए भी फायदेमंद होता है. डैमेज हेयर, ड्राई, फ्रिज़ी और हेयर जैसी समस्याओं के लिए केला फायदेमंद होता है. हमने हेयर मास्क के लिए अंडे का भी इस्तेमाल किया है, क्योंकि इसके भी कई फायदे हैं. अक्सर जब भी हम बालों पर मेहंदी लगते है तो उसमें भी अंडा मिक्स करते हैं. ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि अंडा हमारे बालों को प्रोटीन देता है और साथ ही उन्हें शाइनी बनाए रखता है.
ऐसे बनाने हेयर मास्क
इन बातों का भी रखें ध्यान
हम इसी तरह नए और असरदार घरेलू नुस्खे आपके लिए लाते रहेंगे। इस हेयर मास्क को ट्राई करें और हमें कमेंट करके बताएं कि कितने दिन में आपको अपने बालों पर असर दिखा।
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.