White Hair: इस एक सब्जी की मदद से सफेद बाल होंगे नेचुरली काले, आज ही करें इस्तेमाल
Advertisement
trendingNow11215553

White Hair: इस एक सब्जी की मदद से सफेद बाल होंगे नेचुरली काले, आज ही करें इस्तेमाल

Premature White Hair Problems Solution: सिर पर सफेद बाल आना बुढ़ापे की निशानी समझा जाता था, लेकिन आजकल 25 से 30 साल की उम्र में ही बाल पकने लगे हैं. 

 

White Hair: इस एक सब्जी की मदद से सफेद बाल होंगे नेचुरली काले, आज ही करें इस्तेमाल

Bottle Gourd For Premature White Hair: मौजूदा दौर में बालों का कम उम्र में सफेद होना काफी आम हो गया है, आजकल यंग एज ग्रुप के लोग इस समस्या से काफी परेशान हैं, लेकिन इसका उपाय नजर नहीं आता. व्हाइट हेयर को छिपाने के लिए कई लोग हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इससे बालों के डैमेज होने का खतरा बना रहता है, ऐसे में जरूरी है कि हम डार्क हेयर वापस पाने के लिए नेचुरल तरीका अपनाएं.

लौकी खाने से सफेद बाल होंगे काले

सफेद बालों को फिर से काले बनाने के लिए हम लौकी (Bottle Gourd) का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये एक ऐसी सब्जी है जिसका इस्तेमाल और पैदावार भारत में काफी ज्यादा किया जाता है. इसे खाने से न सिर्फ नेचुरल तरीके से डार्क हेयर मिलते हैं, बल्कि ये बालों को हेल्दी और शाइनी बनाने का काम करता है. इसलिए इस सब्जी को नियमित रूप से खाएं.

लौकी के तेल को घर ही में करें तैयार

व्हाइट हेयर को नेचुरली ब्लैक करने के लिए लौकी की मदद से एक खास तेल तैयार किया जा सकता है, हलांकि इससे बनाने के लिए नारियल तेल (Coconut Oil) की भी जरूरत पड़ेगी. आइए जानते हैं कि आपको क्या करना है

-इसके लिए लौकी को छिलके सहित काटें और तेज धूप में करीब 5 दिनों तक सुखाएं.
-अब एक बर्तन लें और उसमें नारियल तेल को गर्म कर लें.
-फिर इस तेल में लौकी के सूखे हुए टुकड़े डालें और उबाल लें.
- करीब 15 से 20 मिनट तक पकने के बाद इस को गैस स्टोव से उतारें
-अब इसे पूरी तरह ठंडा होने के लिए छोड़ दें और फिर एक शीशे के बोतल में तेल को स्टोर कर लें.
-रात को सोने से पहले इसे सिर पर लगा लें और फिर सुबह उठकर बालों को साफ पानी से धो लें.
- अगर रेगुलर इस प्रक्रिया को करेंगे जो कुछ ही दिनों में आपके सफदे बाल फिर से काले हो जाएंगे

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news