अपने सपनों को उड़ान देना अगर कोई कहावत है तो इसे सच कर दिखाया है, मध्यप्रदेश के मिस्टर पॉपुलर रह चुके शशांक त्रिपाठी ने
Trending Photos
नई दिल्ली: अपने सपनों को उड़ान देना अगर कोई कहावत है तो इसे सच कर दिखाया है, मध्यप्रदेश के मिस्टर पॉपुलर रह चुके शशांक त्रिपाठी ने. स्कूल लेवल प क्रिकेटर का तमगा लेने वाले शशांक ने अपने करियर को ऐसा यूटर्न दिया जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया. लेकिन अब शशांक कई जाने माने ब्रांड्स के लिए शूट कर रहे हैं. वहीं जल्द ही वह एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रखने वाले हैं.
ऐसे हुई शुरुआत
शशांक ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान शायद यह सोचा भी नहीं था कि उनकी किस्मत उनके लिए एक अलग ही ताना बाना बुन रही है. उन्होंने सबसे पहले अपने शहर सागर में होने वाले पेजेंट में हिस्सा लिया जिसमें वह मिस्टर सागर बने और इसके बाद इंदौर में होने वाले पेजेंट में उन्हें मिस्टर पॉपुलर एमपी का खिताब मिला. बस इसके बाद शशांक ने पीछे मुडकर नहीं देखा. अब वह सिर्फ मॉडल ही नहीं बल्कि मॉडलिंग टीचर हैं. जो नए नए मॉडल्स को रैंप वॉक और फोटोशूट के गुर सिखाते हैं.
जल्द कर सकते हैं वेब डेब्यू
शशांक इन दिनों थिएटर के जरिए अपनी एक्टिंग को मांझने में जुटे हैं. उनका कहना है कि अभी वह ऑफिशियली सीरीज का नाम नहीं बता सकते लेकिन जल्द ही वह एक वेबसीरीज में नजर आने वाले हैं.
ये वीडियो भी देखें: