ठंड के मौसम में लिप्स का ड्राई होना बहुत आम बात है. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए हम ज्यादातर लिप बाम और मॉइस्चराइजर की मदद से अपने होठों को हाइड्रेट रखते हैं, लेकिन हम डेड स्किन सेल्स को हटाना भूल जाते हैं.
Trending Photos
जैसे-जैसे सर्दियां पास आती जा रही हैं, वैसे-वैसे हमारी स्किन रूखी और उनमे दरारे पड़ने लगी हैं. इस मौसम में लिप्स का ड्राई होना बहुत आम बात है. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए हम ज्यादातर लिप बाम और मॉइस्चराइजर की मदद से अपने होठों को हाइड्रेट रखते हैं, लेकिन हम डेड स्किन सेल्स को हटाना भूल जाते हैं.
इस मौसम में डेड स्किन पपड़ी के रूप में फटने लगती हैं. इसलिए हमें समय-समय पर अपने होंठों को स्क्रब करना चाहिए, यहां हम आपको सर्दियों में रूखे होंठों से छुटकारा पाने और लिप्स को सॉफ्ट बनाए रखने के लिए घरेलू नुस्खे बताएंगे, जिससे आप इस ठंड में अपने होठों को मुलायम रख सकें.
1. दालचीनी लिप स्क्रब
एक कटोरी में आधा चम्मच दालचीनी पाउडर, आधा चम्मच शहद और आधा चम्मच जैतून का तेल डालकर इनको अच्छे से मिक्स कर लें. फिर इस पेस्ट को लिप्स पर लगाएं कुछ देर तक नर्म हाथो से मसाज करें. लिप्स की डेड स्किन हट जाएगी और होंठ पिंक नजर आएंगे.
2. बबलगम लिप स्क्रब
इस स्क्रब को बनाने के लिए एक चम्मच स्ट्रॉबेरी, आधा स्पून ऑलिव ऑयल और दो बूंद पिंक फूड कलर की मिलाएं. इन सभी को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं और इन्हें स्क्रबर की तरह होठों पर इस्तेमाल करें. लिप्स हाइड्रेट और सॉफ्ट हो जाएंगे.
3. कॉफी लिप स्क्रब
इसको बनाने के लिए आप एक कटोरी में एक चम्मच कॉफी पाउडर और उसमें एक चम्मच शहद को मिलाएं. अब इससे लिप्स पर एक मिनट तक मसाज करें और साफ पानी से धो लें. ऐसा करने से होंठ नर्म रहेंगे.
4.नारियल तेल और शहद लिप स्क्रब
इस स्क्रब को बनाने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच नारियल तेल, एक चम्मच शहद, दो चम्मच ब्राउन शुगर और आधा चम्मच गुनगुना पानी डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें. फिर इस मिक्सर का इस्तेमाल लिप्स पर स्क्रब करने के लिए करें, इन इंग्रीडिएंट्स में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, फैटी एसिड और हीलिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो आपके होठों को मुलायम बनाने में मदद करती हैं.
5.ऑरेंज लिप स्क्रब
एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर और 2 बड़े चम्मच ब्राउन शुगर लें और इसमें 10 से 13 बूंद बादाम का तेल मिलाएं फिर इस मिक्सचर को अपने लिप्स पर लगाकर 30 से 40 सेकंड तक अच्छे से मसाज करें. फिर इन्हें साफ पानी से धो लें.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.