Trending Photos
नई दिल्ली: कई बार अचानक से ही पार्टी या घूमने का प्लान बन जाता है. ऐसे में जरूरी नहीं है कि उस समय आपकी आईब्रो (Eyebrow) परफेक्ट शेप में हों. अगर आपके साथ भी ऐसी कोई सिचुएशन आ गई है और आपका पार्लर जाने का मन नहीं है तो आप घर पर ही अपनी आईब्रो को परफेक्ट शेप (How To Make Eyebrow At Home) दे सकते हैं. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की मेकअप आर्टिस्ट संध्या शेखर (Makeup Artist Sandhya Shekar) से जानिए ईजी आईब्रो हैक्स (Eyebrow Hacks).
आमतौर पर लड़कियां अपनी आईब्रो (Eyebrow) का बहुत ख्याल रखती हैं. समय-समय पर आईब्रो की थ्रेडिंग (Eyebrow Threading) करवाने के साथ ही वे आईब्रो मेकअप (Eyebrow Makeup) का भी पूरा ख्याल रखती हैं. लेकिन अगर कभी अचानक जरूरत पड़ जाए तो आप पार्लर के बजाय घर पर भी अपनी आईब्रो को मनचाहा शेप (Eyebrow Shape) दे सकते हैं. सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट संध्या शेखर (Celebrity Makeup Artist Sandhya Shekar) के ये टिप्स आपके बहुत काम आएंगे.
मेकअप आर्टिस्ट संध्या शेखर (Makeup Artist Sandhya Shekar) के मुताबिक, आईब्रो को परफेक्ट शेप (Eyebrow Shape) देने और घना दिखाने के लिए आपकी मेकअप किट (Makeup Kit) में ये चीजें जरूर होनी चाहिए-
1. प्लकर (Plucker)
2. बेबी टूथ ब्रश (Baby Tooth Brush)
3. आईब्रो पेंसिल (Eyebrow Pencil)
4. छोटा शीशा (Small Mirror)
यह भी पढ़ें- Summer Diet: गर्मियों में इस तरह से खाएं Gulkand, सिरदर्द से लेकर PCOS तक में मिलेगा आराम
अगर आप आईब्रो के शेप (Eyebrow Shape) को लेकर कंफ्यूज हैं तो बेबी टूथ ब्रश (Baby Tooth Brush) से अपनी आईब्रो को ऊपर की तरफ ब्रश करें. फिर नाक की कॉन्टूर लाइन (Contour Line) पर पेंसिल तो सीधा रखें और उसी जगह पेंसिल के पॉइंट से एक निशान बनाएं. नाक की सीध में पेंसिल को आईब्रो तक लेकर जाएं और जहां से नाक की कॉन्टूर लाइन शुरू होती है, वहीं डॉट्स से निशान लगाएं. आपकी आईब्रो यहीं से शुरू होगी.
अगर आपको आईब्रो की लेंथ (Eyebrow Length) भी खुद ही डिसाइड करनी है तो उसी पेंसिल को नाक से डायगनल शेप (Diagonal Shape) में रखें और जहां भी इसकी टिप आ रही हो, वहीं आईब्रो को खत्म कर दें.
यह भी पढ़ें- TV Actress Dipika Kakar की तरह दमकता चेहरा चाहिए तो घर पर तैयार करें Skin Tightening Mask
संध्या शेखर (Sandhya Shekar) के आईब्रो हैक (Eyebrow Hack) के अनुसार, आईब्रो को हमेशा नाक के ठीक ऊपर से प्लक (Pluck) करना चाहिए यानी माथे के बीचोंबीच से प्लक करना है. कभी भी कोने से प्लकिंग (Eyebrown Plucking) शुरू न करें. हमेशा उसी जगह तक बाल निकालें, जहां तक आपने निशान लगाया है. शुरू में बहुत ज्यादा बाल न निकालें.
यह भी पढ़ें- Beauty Habits: समय से पहले Ageing Signs से बचना है तो बदल दें अपनी ये आदतें
अगर आपको अपनी आईब्रो के लंबे बाल अच्छे नहीं लगते हैं तो उन्हें आईब्रो जेल (Eyebrow Gel) से सेट कर लें. आप चाहें तो उन्हें कैंची से भी काट सकते हैं. दोनों ही तरीकों के लिए आईब्रो को ऊपर की तरफ ब्रश कर लें. कैंची से सीधे काटने के बजाय डायगनल काटें और थोड़े-थोड़े हिस्से में काटें. अगर आप जल्दबाजी में या बिना मार्किंग के बाल काटेंगे तो आईब्रो का शेप खराब हो सकता है.