Trending Photos
नई दिल्ली: टीवी सीरियल 'ससुराल सिमर का' फेम दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) की स्किन काफी सुंदर और स्वस्थ नजर आती है. बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) का खिताब जीतने के बाद से वे अपने यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) पर काफी सक्रिय हैं. लाखों लोगों की इंस्पिरेशन दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) अपने यूट्यूब (YouTube) चैनल पर फैमिली वीडियोज (Family Video) के अलावा कुकिंग (Cooking) और ब्यूटी वीडियो (Beauty Video) भी शेयर करती रहती हैं.
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (TV Actress Dipika Kakar) इंडस्ट्री की सबसे फिट और सुंदर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. अपनी एक्टिंग स्किल्स के साथ ही वे कारगर और आसान घरेलू नुस्खों के लिए भी काफी लोकप्रिय हैं. उन्होंने अपने यूट्यूब वीडियो के माध्यम से घर में बाजार जैसा फेशियल (Facial At Home) करने का तरीका साझा किया है.
यह भी पढ़ें- कहीं आप दाल खाने में गलती तो नहीं कर रहे हैं? अच्छी सेहत के लिए जानें बेस्ट तरीका
ब्यूटी पार्लर में किसी भी फेशियल (Facial) की शुरुआत क्लींजिंग (Cleansing) और स्क्रबिंग (Scrubbing) से की जाती है. अगर आप घर में फेशियल (Facial) कर रहे हैं तो स्क्रब से लेकर फेस पैक (Homemade Face Pack) तक खुद ही तैयार कर लें. दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) की इस होममेड फेशियल किट से त्वचा में कसाव (Skin Tightening Mask) बढ़ाया जा सकता है.
स्क्रब बनाने के लिए 1 चम्मच नारियल तेल/नींबू के रस में शहद, चीनी और कॉफी पाउडर मिला लें. फिर इसमें 2 बूंद टी ट्री ऑयल (Tea Tree Oil) मिक्स करें. अपने चेहरे को फेस वॉश से धोकर साफ कर लें. फिर इस स्क्रब को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. अच्छी तरह से स्क्रब करने के बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें और फिर चेहरे पर 5 मिनट तक स्टीम लें.
यह भी पढ़ें- Shilpa Shetty की तरह बनाएं Golden Potion, हर सुबह सेवन से मिलेंगे भरपूर फायदे
चेहरे पर स्क्रब करने के बाद फेस मास्क (Face Mask) अप्लाई किया जाता है. पके हुए चावल का फेस मास्क (Rice Face Mask) हर स्किन टाइप के लिए अच्छा बताया जाता है. यह खास तौर पर ऑयली स्किन (Oily Skin) वालों के लिए काफी अच्छा साबित होता है. जानिए इसे बनाने की सामग्री और विधि (Rice Face Mask Recipe).
राइस फेस मास्क (Rice Face Mask) कैसे बनाएं - 4 चम्मच पके हुए चावल में 1/4 टीस्पून दूध, 2 टीस्पून शहद और चावल का पानी मिलाकर फेस मास्क तैयार कर लें.
राइस फेस मास्क कैसे लगाएं - ऊपर बताई गई सामग्री से राइस फेस मास्क बना लें. फिर इस मास्क को 30 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें. जब मास्क पूरी तरह से सूख जाए तो चेहरा साफ कर लें. चेहरे को धोने के लिए उसी पानी का इस्तेमाल करें, जिसमें चावल को पकाया था.
यह भी पढ़ें- Rujuta Diwekar से जानिए Hair Champi के फायदे, घर में Hair Oil बनाने और Hair Massage करने का तरीका
स्क्रबिंग (Scrubbing) और फेस मास्क अप्लाई करने के बाद चेहरे पर सीरम (Face Serum) लगाना भी बहुत जरूरी होता है. इसके लिए कोई भी अच्छा फेस सीरम (Face Serum) लें और उंगलियों से हल्के प्रेशर के साथ ऊपर की तरफ घुमाते हुए उससे चेहरे पर मसाज करें.