सर्दियों में ऐसे करें ऊनी कपड़ों की देखरेख, लंबे समय तक नई चमक रहेगी बरकरार
Advertisement
trendingNow1775516

सर्दियों में ऐसे करें ऊनी कपड़ों की देखरेख, लंबे समय तक नई चमक रहेगी बरकरार

सर्दियों (Winter) का मौसम शुरू होने वाला है. घरों में ऊनी कपड़ निकाले जाने लगे हैं. ऊनी कपड़े (Woolen Clothes) हमें सिर्फ ठंड से ही नहीं बचाते हैं, बल्कि हमारा विंटर स्टाइल भी तय करते हैं. ऐसे में ऊनी कपड़ों की सही देखभाल बहुत जरूरी है.

सर्दियों में ऐसे करें ऊनी कपड़ों की देखरेख

नई दिल्ली: सर्दियों (Winter) के मौसम की शुरुआत हो चुकी है. घरों में ऊनी कपड़े निकलने लगे हैं. ऊनी कपड़े (Woolen Clothes) सिर्फ ठंड से ही नहीं बचाते हैं, बल्कि हमारा विंटर स्टाइल भी तय करते हैं. ऐसे में जरूरी हो जाता है कि हमें ऊनी कपड़ों के रख-रखाव का सही तरीका पता हो. ऊनी कपड़ों को हिफाजत से रखा जाए तो वे लंबे समय तक सही अवस्था में रहते हैं और पुराने भी नहीं लगते.

  1. सर्दियों के मौसम से पहले ऊनी कपड़ों को साफ करना बहुत जरूरी है
  2. ऊनी कपड़ों की देखरेख के लिए खास उपाय आजमाए जाते हैं
  3. उन्हें वॉशिंग मशीन में धोने से बचना चाहिए

ऊनी कपड़ों की देखरेख के लिए अपनाएं ये उपाय
ऊनी कपड़ों की सही देखभाल करना बहुत जरूरी है. कुछ महीनों तक अलमारियों में बंद रखे जाने की वजह से उन्हें धूप दिखाना और धोना आवश्यक है. जानिए ऊनी कपड़ों की देखभाल करने के सही तरीके.

यह भी पढ़ें- Kitchen Hacks: गैस चूल्हा चमकाने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय, नया सा हो जाएगा स्टोव

वॉशिंग मशीन में धोने से बचें
स्वेटर को वॉशिंग मशीन (Washing Machine) में धोने से बचना चाहिए. इससे वे जल्दी पुराने लगने लगते हैं. ऊनी कपड़ों को नए जैसा रखने के लिए उन्हें एक मुलायम ब्रश से झाड़ते रहें और साथ ही उन्हें हवा लगाना भी जरूरी है.

सुखाने का सही तरीका
ऊनी कपड़ों को कभी भी तार पर लटकाकर नहीं सुखाएं. इससे उनका आकार बिगड़ सकता है. इसके अलावा ऊनी कपड़ों की शिकन दूर करने के लिए स्टीम प्रेस (Steam Press) का ही इस्तेमाल करें.

यह भी पढ़ें- Hair Conditioner के इन गुणों से अनजान होंगे आप, जानिए इसको और कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

दाग-धब्बे छुड़ाने के लिए
ऊनी कपड़ों पर दाग-धब्बे लग जाएं तो उन्हें तुरंत ड्राई क्लीन (Dry Clean) कराएं. अगर धब्बा ज्यादा गहरा नहीं है तो उसे ऊनी कपड़ों के लिए बने डिटर्जेंट (Detergent) से साफ करें.

ऊनी कपड़ों के लिए धूप है जरूरी
ऊनी कपड़ों (Woolen Clothes) को बिना धूप दिखाए बक्से में न रखें. कपड़ों को बक्से में रखते समय नेफ्थलीन (Naphtalene) की गोलियां डालना न भूलें.

यह भी पढ़ें- Life Hacks: कपड़ों पर लगे दाग-धब्बे छुड़ाने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय

स्वेटर के रोएं निकलने पर
रोएं निकलने पर स्वेटर (Sweater) भद्दा दिखाई देने लगता है. आप रोएं को सैंडपेपर (Sandpaper) की मदद से हटा दें. इसके लिए सैंडपेपर को धीरे-धीरे स्वेटर पर रगड़ें. धोने के अलावा आपको स्वेटर को वॉर्डरोब (Wardrobe) में रखने का सही तरीका भी आना चाहिए. स्वेटर को कभी भी हैंगिग नेल (Hanging Nail) पर न लटकाएं, इससे उसका परफेक्ट साइज बिगड़ सकता है. स्वेटर को हमेशा फोल्ड करके ही वॉर्डरोब में रखें.

यह भी पढ़ें- Work From Home: काम के बाद लें भरपूर नींद नहीं तो शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान

लेदर जैकेट्स की सफाई
लेदर जैकेट्स (Leathe Jackets) काफी मंहगी होती हैं, इसलिए इनको साफ करने के लिए नए प्रयोग करने से बचें. एक बार लेदर जैकेट खराब होने पर आप इसे पहनना नहीं चाहेंगे. इसलिए इसे साफ करने का सही तरीका आपको आना चाहिए. लेदर जैकेट की चमक बरकरार रखने के लिए समय-समय पर पॉलिश कराएं. लेदर से बदबू आने लगे तो जैकेट को लेदर केयर एक्सपर्ट ड्राइक्लीनर से ही साफ करवाएं. जैकेट पर लगे दाग-धब्बों या धूल-मिट्टी को हटाने के लिए गीले कपड़े में हल्का सा लेदर क्लीनर लेकर साफ कर सकते हैं.

लाइफस्टाइल से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news