खूबसूरत Nails के लिए बारिश के मौसम में फॉलो करें ये Trend
Advertisement
trendingNow1725339

खूबसूरत Nails के लिए बारिश के मौसम में फॉलो करें ये Trend

बरसात का महीना फैशन की दुनिया के मुताबिक डल यानी फीका माना जाता है. इस दौरान फैशन और ब्यूटी का बाजार भी सुस्त रहता है.

खूबसूरत Nails के लिए बारिश के मौसम में फॉलो करें ये Trend

नई दिल्ली: बरसात का महीना फैशन की दुनिया के मुताबिक डल यानी फीका माना जाता है. इस दौरान फैशन और ब्यूटी का बाजार भी सुस्त रहता है. इसलिए इस मौसम में ताजगी और रौनक लाने के लिए मेकअप आर्टिस्ट और ट्रेंड सेटर मिकी राज ब्राइट और नियॉन कलर का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं.

नेल कलर का लुक बदलिए
गर्मियों में हल्के पेस्टल कलर के नेल कलर चलते हैं. अधिकांश सेलिब्रिटी हल्के, गुलाबी, फॉन, व्हाइट, ग्रे, और नीले रंग के नेल पॉलिश या नेल आर्ट में नजर आते हैं. ये नेल कलर आपको कूल लुक देते हैं. लेकिन जैसे ही मौसम बदलता है, बरसात होने लगती है, फैशन भी बदल जाता है. हल्के कलर पेल लगने लगते हैं. इसलिए अपना मूड बदलने के लिए मानसून में जरूरी है कि नेल पॉलिश का कलर चटक हो. मिकी राज मानते हैं कि नेल पॉलिश के कलर के जरिए आप इस मौसम में ब्राइट और हैपनिंग टच ला सकते हैं.

ये टिप्स आजमाएं
-अपने लिए ब्राइट नेल पॉलिश पेंट चुनते समय ध्यान रखें कि आप किस तरह की जॉब करती हैं. इन दिनों अगर आप वर्क फ्रॉम होम कर रही हैं तो मेजेंटा, नियॉन पिंक, ऑरेंज और क्रिमसम ब्लू जैसे कलर के नेल पेंट लगाएं.

-अगर आपके नेल्स छोटे कटे हुए हैं तो हमेशा एक सॉलिड रंग लगाएं. छोटे नेल्स पर नेल आर्ट या दो-तीन कलर अच्छे नहीं लगते.

-नेल पॉलिश लगाने से पहले अपने चिप्ड नेल्स ठीक कर लें. एक दिन पहले अपने हाथ और पांव को ठंडे पानी में दस मिनट के लिए डुबो कर रखें, फिर गर्म पानी में टॉवेल डाल कर अपने नाखूनों को पोंछ लें. नाखून के किनारे क्लीन करें. नाखूनों को शेप दें और रात भर के लिए नाखून पर मॉइश्चराइजर क्रीम लगा कर रखें. अगले दिन नेल फाइलर से इसे अच्छे से क्लीन कर लें.

-मिकी के अनुसार अगर आप अपने हाथ साफ और सुंदर रखते हैं. इसका मतलब है आप अपने लुक को लेकर सचेत हैं. चाहे आप वेबिनार कर रही हों या फेसबुक चैट, अगर आपके नाखून अधकटे और गंदे दिखाई पड़ेंगे, तो आपकी इमेज खराब बनेगी.

-नाखूनों को शेप देने और सफाई के बाद इसमें ट्रांसपेरेंट शेड का कोट लगाएं. इसके बाद ब्राइट कलर का नेल पेंट लगाएं. दस मिनट बाद या सूखने के बाद दूसरा कोट लगाएं. इससे कलर पक्के हो जाएंगे. अगर आप नियॉन कलर का पेंट लगा रही हैं, तो इसके साथ मैच करती या ब्राइट ड्रेस न पहनें. नियॉन अपने आप में सिग्नेचर कलर है. इससे मानसून के डल मौसम में आप अंदर-बाहर से ब्राइट और एनर्जेटिक  फील करेंगी.

Trending news