Tips For Glowing Skin: चेहरे को मिलेगा जादुई निखार, बस रोजाना रात को सोने से पहले करें ये काम
Advertisement
trendingNow11776025

Tips For Glowing Skin: चेहरे को मिलेगा जादुई निखार, बस रोजाना रात को सोने से पहले करें ये काम

Skin Care Tips: आज हम आपके लिए घर पर घी क्रीम बनाने की विधि लेकर आए हैं. चेहरे पर घी के उपयोग से अशुद्धियों को दूर करने में मदद मिलती है जिससे आपके दाग-धब्बे, पिंपल्स (Pimples) और डार्क सर्कल्स आदि समस्याओं को दूर करने में मदद मिलती है. 

 

Tips For Glowing Skin: चेहरे को मिलेगा जादुई निखार, बस रोजाना रात को सोने से पहले करें ये काम

Ghee Se Cream Kese Banaye: घी मलाई से बनने वाली एक डेयरी प्रोडक्ट है जोकि विटामिन ए, डी, ई, के और ओमेगा-3 फैटी एसिड्स जैसे गुणों का भंडार होता है. घी न सिर्फ आपकी सेहत को बेहतरीन लाभ प्रदान करता है बल्कि इससे आपकी स्किन भी बेदाग और निखरी बनती है. ऐसे में आज हम आपके लिए घर पर घी क्रीम बनाने की विधि लेकर आए हैं. चेहरे पर घी के उपयोग से अशुद्धियों को दूर करने में मदद मिलती है जिससे आपके दाग-धब्बे, पिंपल्स (Pimples) और डार्क सर्कल्स आदि समस्याओं को दूर करने में मदद मिलती है. वहीं चेहरे पर घी की मसाज करने से स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग नजर आने लगती है, तो चलिए जानते हैं (Ghee Se Cream Kese Banaye) घी की क्रीम कैसे बनाएं.....

घी की क्रीम बनाने के लिए आवश्यक सामग्री- 
एक चुटकी केसर 
आधा चम्मच गाय का घी

घी की क्रीम कैसे बनाएं? (How to make ghee cream at home)
घी की क्रीम बनाने के लिए आप सबसे पहले एक छोटा पैन लें.
फिर आप इसमें आधा चम्मच घी डालकर हल्का गुनगुना कर लें.
इसके बाद आप इसको थोड़ा सा ठंडा होने के लिए छोड़ दें. 
फिर जब ये ठंडा हो जाए तो आप इसमें 1 चुटकी केसर डालकर मिलाएं.
अब आपकी ग्लोइंग स्किन के लिए घर पर बनी घी की क्रीम बनकर तैयार है. 

घी की क्रीम कैसे इस्तेमाल करें? (How to use ghee cream at home) 
घी की क्रीम लगाने से पहले आप चेहरे को अच्छी तरह से धोकर पोंछ लें.
फिर आप क्रीम की कम से कम 4-8 बूंदें लेकर चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं.
इसके बाद आप चेहरे की करीब 5-10 मिनट तक हल्के हाथों की मसाज करें.
इससे घी आपकी स्किन में अंदर तक अब्सोर्ब हो जाएगा.
इस क्रीम के रोजाना रात को इस्तेमाल करने से आपकी स्किन ग्लोइंग नजर आने लगेगी. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news