Trending Photos
नई दिल्ली: पितृ पक्ष खत्म होते ही त्योहारों का सीजन शुरू हो जाएगा और उसके साथ ही घरों को सजाने का सिलसिला भी. घर की सजावट के दौरान ऐसी चीजों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए, जिनसे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो और घर में रहने वाले सभी सदस्य शांत और खुशहाल महसूस करें. आज-कल पॉजिटिव एनर्जी (Positive Energy) के लिए घरों में बालकनी के साथ ही कमरों में भी हरे-भरे गमले रखने का ट्रेंड बढ़ा है. घरों में हरियाली को कई लिहाज से काफी फायदेमंद माना जाता है.
होम डेकोर है जरूरी
आप कितने भी व्यस्त क्यों न रहते हों पर एक नजर अपने घर पर जरूर रखनी चाहिए. महीने-दो महीने के अंतराल पर घर की सजावट को बदलते रहने से मूड अच्छा रहता है और जिंदगी को एक तय रूटीन (Routine) से थोड़ी आजादी भी मिल जाती है. आप चाहें तो अपने घर को किसी थीम (Theme) के अनुसार भी सजा सकते हैं. यह थीम किसी खास रंग या राज्य से प्रेरित हो सकती है या यूं ही अपनी पसंद के पोस्टर्स (Posters) या स्टिकर्स (Stickers) लगा लें. होम डेकोर (Home Decor) में बदलाव करते रहने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. घर की सजावट के दौरान उसमें हरियाली का खासतौर पर ख्याल रखें. आज-कल मार्केट में बहुत सुंदर गमले आए हुए हैं. आप चाहें तो उन्हें कस्टमाइज (Customize) भी करवा सकते हैं. बालकनी के साथ ही कमरों में भी गमलों का अपना चार्म (Charm) होता है. पौधों की मदद से हवा में फैले प्रदूषक तत्वों को दूर किया जा सकता है. एस आर आर्टिफैक्ट्स की हेड डिजाइनर और सीईओ वंदना सरावगी से जानिए, घरों में सिल्वर प्लांटर्स (Silver Planters) लगाने के फायदे.
यह भी पढ़ें- अगर आपको अच्छी नींद नहीं आती है, तो इसका मतलब यह भी है…
मूड को फ्रेश रखता है सिल्वर
चांदी की प्रकृति ठंडी मानी जाती है और पौधे हमारे सकारात्मकता के स्तर को बढ़ाते हैं. इन दोनों के इस्तेमाल से हम सुरक्षित और रिलैक्स (Relax) महसूस कर सकते हैं. चांदी के गमले (सिल्वर प्लांटर्स) हमारे आस-पास के माहौल को शांत और आरामदायक बनाते हैं, जिससे मानसिक तनाव से छुटकारा मिलता है. चांदी (Silver) को एक ऐसी धातु माना जाता है, जिसके इस्तेमाल से सकारात्मकता बढ़ती है और इसके औषधीय गुणों को विज्ञान में भी साबित किया गया है. सिल्वर के एंटीमाइक्रोबियल (Anti Microbial) प्रभाव की वजह से इसके कणों को कुछ बैंडेज (Bandage) में भी डाला जाता है. शरीर पर घावों के कारण हुए बाहरी संकमण का इलाज करने के लिए भी सिल्वर युक्त क्रीम या बैंडेज का इस्तेमाल किया जाता है.
यह भी पढ़ें- Breakup के दर्द को भुलाकर फिर से शुरू कीजिए नई जिंदगी, ये टिप्स आएंगे काम
बढ़ रहा है सिल्वर प्लांटर का क्रेज
बात जब होम डेकोर की आती है तो हम सभी उसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहते हैं. आज-कल लोगों में मिट्टी वाले गमलों की तरह ही सिल्वर प्लांटर्स का भी काफी क्रेज देखा जा रहा है. घरों में सिल्वर प्लांटर्स लगाने के कई फायदे होते हैं. ये दिखने में तो आकर्षक और रॉयल (Royal) होते ही हैं, आपकी सेहत का भी ख्याल रखते हैं.
सिल्वर प्लांटर से बढ़ेगी सकारात्मकता
आज के दौर में सकारात्मक रहना बहुत जरूरी है. कोरोना वायरस (Coronavirus) की दस्तक के साथ ही हर कोई एक अलग तनाव के दौर से गुजर रहा है. किसी के घर में कोई समस्या है, किसी के ऑफिस में तो कोई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहा है. ऐसे में अपने आस-पास के माहौल को सकारात्मक रखना बहुत जरूरी है. सिल्वर प्लांटर्स किसी भी जगह या कॉर्नर की रौनक बढ़ा देते हैं और काफी ड्यूरेबल (Durable) भी होते हैं. ये दिखने में बेहद स्टाइलिश (Stylish) होते हैं, उसके साथ ही इनके औषधीय और एंटीऑक्सीडेंट (Anti Oxidant) गुणों को भी नकारा नहीं जा सकता है.
यह भी पढ़ें- आपके बच्चे के लिए सॉफ्ट टॉयज हो सकते हैं बेहद खतरनाक, बरतें ये सावधानियां
सिल्वर प्लांटर में लगाएं ये पौधे
चांदी के गमलों में कई तरह के इनडोर प्लांट्स (Indoor Plants) लगाए जा सकते हैं. आप चाहें तो इनमें कैक्टस (Cactus), स्नेक प्लांट्स (Snake Plants), स्पाइडर प्लांट (Spider Plants) और जेड प्लांट्स (Jade Plants) लगा सकते हैं. इन्हें साफ करने में भी कोई दिक्कत नहीं आती है. इनके अंदर फाइबर के पॉट (Fibre Pot) होते हैं, जिनमें पौधे लगाए जा सकते हैं. पौधों में पानी डालना हो या उन्हें धूप दिखानी हो तो फाइबर पॉट को सिल्वर प्लांटर से बाहर निकाल सकते हैं.
लाइफस्टाइल और होम डेकोर से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें