Home Tips: घर के पुराने सोफे हो गए हैं गंदे, तो इन टिप्स को करें फॉलो; नए की तरह चमकने लगेंगे!
Advertisement
trendingNow11301562

Home Tips: घर के पुराने सोफे हो गए हैं गंदे, तो इन टिप्स को करें फॉलो; नए की तरह चमकने लगेंगे!

Cleaning Tips: आजकल ज्यादातर घरों में सोफे होते ही हैं. मार्केट में कई तरह के सोफे आते हैं. ये देखने में जितने सुंदर लगते हैं उतने ही कम्पर्टेबल होते हैं. लेकिन इन्हें साफ करना मुश्किल होता है. आज हम आपको पुराने सोफे को साफ करने के टिप्स बता रहे हैं.

Home Tips: घर के पुराने सोफे हो गए हैं गंदे, तो इन टिप्स को करें फॉलो; नए की तरह चमकने लगेंगे!

Cleaning Tips: घरों में अगर साफ-सफाई न हो तो कुछ भी अच्छा नहीं लगता. साथ ही कई तरह बीमारियों का भी खतरा रहता है. आजकल लगभग हर घर में सोफा होता है. लोग आराम के साथ-साथ खूबसूरती के लिए घरों में सोफे लगाते हैं. लेकिन अक्सर सोफे गंदे हो जाते हैं. सोफे को साफ करना भी बड़ा टास्क है. आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताएंगे जिससे बड़ी आसानी से आप पुराने सोफे को नए की तरह चमका पाएंगे.

फैब्रिक सोफा

इन दिनों लोगों को फैब्रिक के सोफे काफी पसंद आ रहे हैं. लोग अपने घरों में इनको जगह देने लगे हैं. ये सोफे देखने में तो खूबसूरत लगते ही हैं, साथ में कम्फर्ट के मामले में भी ये बेहतरीन होते हैं. लेकिन इनकी मेंटनेंस और सफाई मुश्किल होती है. लेकिन आप इन्हें साफ करने के लिए 6 चम्मच नहाने का साबुन का चूरा, एक कप उबलते पानी में डालें. इस घोल में दो छोटे चम्मच अमोनिया या सुहागा मिला लें. अब इस घोल के ठंडा होने पर हाथ से झाग बनाएं. इस झाग को साफ कपड़े या स्पंज में लगाकर फैब्रिक के ज्यादा मैले हिस्से को साफ करें. फिर गुनगुने पानी में स्पंज भिगोकर निचोड़ें और फिर से कपड़े को साफ करें. अब सोफे को पंखे की हवा में सूखने दें.

लेदर सोफा

कई लोगों को लेदर सोफे पसंद होते हैं. ये सोफे महंगे होते हैं, साथ ही इनका रखरखाव और सफाई भी मुश्किल है. लेदर सोफे को साफ करने का केवल एक ही तरीका है इसे आप हल्के क्लीनर से साफ करें. आप कंपनी द्वारा बताए गए क्लीनर भी खरीद सकते हैं. 

इसके अलावा आप सोफे को सॉफ्ट ब्रश से वैक्यूम क्लीन करें. सोफे पर जमी धूल को अच्छी तरह साफ कर लें.  इसके लिए आप पानी और सिरके का घोल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं, सोफे पर जमी धूल को साफ करने के लिए नम कपड़े का इस्तेमाल करें. लेदर सोफे को कभी भी ब्लो ड्रायर से न सुखाएं, इससे लेदर को नुकसान पहुंच सकता.

सोफे की कंडिशनिंग के लिए

अब आपने सोफे को साफ तो कर लिया लेकिन उसकी चमक बरकरार रखने के लिए एक ट्रिक अपना सकते हैं. सोफे पर चमक लाने या इसकी कंडिशनिंग के लिए आप सिरका और अलसी के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे 2:1 के अनुपात में मिला लें और सोफे पर लगाने के बाद सूखने दें. अगले दिन एक साफ कपड़े से सोफे को पोंछ लें. आपका पुराना सोफा नए की तरह चमकने लगेगा.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news