सिर्फ इन 3 चीजों से 10 मिनट में बनाएं घर पर डिटर्जेंट पाउडर, सस्ते में हो जाएगा काम
Advertisement
trendingNow11019359

सिर्फ इन 3 चीजों से 10 मिनट में बनाएं घर पर डिटर्जेंट पाउडर, सस्ते में हो जाएगा काम

आमतौर लोग महंगे-महंगे डिटर्जेंट पाउडर लेकिन आते हैं जिनकी कीमत 100 से 200 रूपए होती है. ऐसे में आप घर पर डिटर्जेंट पाउडर बनाकर सस्ते में काम चला सकते हैं.

घर पर डिटर्जेंट पाउडर बनाना है आसान (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : डिटर्जेंट पाउडर बाजार से बहुत महंगा पड़ता है. एक किलो अच्‍छे डिटर्जेंट पाउडर की कीमत लगभग 100 से 200 रूपए के बीच होती है. ऐसे में आप आसानी से सिर्फ तीन चीजों से 10 मिनट में होममेड डिटर्जेंट पाउडर बना सकते हैं. चलिए जानते हैं घर पर डिटर्जेंट पाउडर बनाने की रेसिपी के बारे में. 

  1. बोरेक्स- कपड़े के दाग हटाता है और सफेदी बरकरार रखता है
  2. सोडा- कपड़ों की दुर्गंध को दूर करता है
  3. साबुन कपड़ों को साफ करके बैक्टीरिया मारता है

होममेड डिटर्जेंट पाउडर में इस्तेमाल होने वाली सामग्री

  • 1 कप बोरेक्स- इसका काम कपड़े के दाग हटाना और सफेदी बरकरार रखना है. 
  • 1 कप धोने का सोडा- कपड़ों की दुर्गंध को दूर करता है. 
  • साबुन बार 1 - कपड़ों को साफ करके बैक्टीरिया मारता है.

आपको बता दें, यदि आप अधिक मात्रा में डिटर्जेंट पाउडर बनाना चाहते हैं तो आपको सामग्री की मात्रा दोगुनी, तिगुनी या चौगुना कर सकते हैं. ये लंबे समय तक खराब नहीं होता है. साथ ही होममेड डिटर्जेंट पाउडर से झाग और बुलबुले नहीं उठते हैं.

ये भी पढ़ें :- डायबिटीज के रोगी सावधान, भूलकर भी न खाएं ये 6 फूड, अचानक बढ़ जाएगा शुगर लेवल

होममेड डिटर्जेंट पाउडर को कैसे बनाएं

  • सबसे पहले आप साबुन की पूरी पट्टी को कद्दूकस कर लें. एक अच्छा, बारीक कद्दूकस बड़े टुकड़ों की तुलना में आसानी से मिल जाएगा, लेकिन आप किसी भी ग्रेटर का उपयोग कर सकते हैं.
  • अपने ब्लेंडर में 1 कप वाशिंग सोडा या बोरेक्स के साथ कद्दूकस किया हुआ साबुन मिलाएं. इसे तब तक ब्लेंड करें, जब तक कि टुकड़े और अधिक बारीक न हो जाए और तीनों चीजों का सही से मिश्रण ना हो जाए. जितना बारीक पिसेगा साबुन आसानी से वॉशिंग मशीन में उतना ही घोलें. ध्यान रखें, पाउडर पिसने के बाद ब्लेंडर को तुरंत धोने में डाल दें, अन्यथा आपको बाद में इसे साफ करना मुश्किल हो सकता है.
  • मिश्रित मिश्रण को एक बाउल में डालें और बचा हुआ 1 कप वाशिंग सोडा या बोरेक्स में मिलाएं. इसे अच्छी तरह मिलाने के लिए एक चम्मच का प्रयोग करें और बड़े टुकड़ों को तोड़ लें.
  • अब इसके बाद आप इसे कांच के बर्तन में बंद करके रख सकते हैं. बेशक पूरी प्रक्रिया में शुरुआत में आपको लगभग 15-20 मिनट लग सकते हैं लेकिन एक बार आप डिटर्जेंट पाउडर बनाना सीख जाएंगे तो 10 मिनट में ये तैयार हो जाएगा.

इस्तेमाल के लिए निर्देश 

वॉशिंग मशीन में पानी भरते ही उसमें 1 बड़ा चम्मच होममेड डिटर्जेंट पाउडर डालें. बहुत अधिक कपड़े या ज्यादा गंदे कपड़े होने के दौरान 1 के बजाय 2 स्कूप का उपयोग करें. गर्म पानी में इस होममेड डिटर्जेंट पाउडर को डालकर मिक्स करेंगे तो इसका अधिक फायदा होगा.

ये भी पढ़ें :- हाई हील्‍स का है सेक्‍स लाइफ से कनेक्‍शन! लव लाइफ को फिट करने में मिलती है हेल्‍प

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले विशेषज्ञ सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news