Pimples Cure Tips: 1 ही रात में पाना चाहते हैं पिंपल्स से छुटकारा, तो आजमाएं ये 5 असरदार उपचार
Advertisement
trendingNow11758115

Pimples Cure Tips: 1 ही रात में पाना चाहते हैं पिंपल्स से छुटकारा, तो आजमाएं ये 5 असरदार उपचार

Skin Care Tips: आज हम आपके लिए कुछ ऐसे कारगर नुस्खे लेकर आए हैं जिसको आजमाकर आप केवल 1 रात में ही जिद्दी पिंपल से छुटकारा पा सकते हैं, तो चलिए बिना देर किए जानते हैं पिंपल्स से ओवर नाइट छुटकारा पाने का तरीके.

 

Pimples Cure Tips: 1 ही रात में पाना चाहते हैं पिंपल्स से छुटकारा, तो आजमाएं ये 5 असरदार उपचार

How To Get Rid Of Pimples Overnight: कई बार आप किसी फंग्शन या पार्टी में जाने की काफी टाइम से प्लानिंग कर रहे होते हैं. लेकिन जैसे आप जाने से पहले अपना चेहरा देखते हैं तो कहीं न कहीं पिंपल दिख ही जाता है. फिर इससे तुरंत छुटकारा पाने के लिए आप इसको फोड़ देते हैं जिससे पिंपल तो थोड़े दिनों में ठीक हो जाता है लेकिन अपना निशान पीछे छोड़ देता है. इसीलिए स्किन एक्सपर्ट हमेशा पिंपल के साथ कोई छेड़छाड़ करने की मनाही करते हैं क्योंकि इससे हाइपर पिगमेंटेशन या डार्क स्पॉट्स की समस्या पैदा हो सकती है. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे कारगर नुस्खे लेकर आए हैं जिसको आजमाकर आप केवल 1 रात में ही जिद्दी पिंपल से छुटकारा पा सकते हैं, तो चलिए बिना देर किए जानते हैं (How To Get Rid Of Pimples Overnight) पिंपल्स से ओवर नाइट छुटकारा पाने का तरीके...... 

रातभर में पिंपल कैसे ठीक करें (How To Get Rid Of Pimples Overnight) 

पहला नुस्खा
इसके लिए आप एस्पिरिन (aspirin) की 1 गोली लेकर उसमें पानी की कुछ बूंदें मिलाकर पेस्ट तैयार करें. फिर आप इसको रात को सोने से पहले पिंपल्स पर लगा लें. फिर आप अगली सुबह देखेंगे कि आपके मुंहासों में सूजन कम हो गई है. 

दूसरा नुस्खा
इसके लिए आप 2 चम्मच घी, चुटकी भर हल्दी और बेसन को मिलाकर पेस्ट बना लें. फिर आप इसको चेहरे पर करीब 20 मिनट तक लगाकर अच्छे से वॉश कर दें. इससे अगली सुबह पिंपल गायब हो जाएगा और स्किन ग्लोइंग नजर आएगी.

तीसरा नुस्खा
इसके लिए आप बर्फ के टुकड़े लेकर पिपंल पर कम से कम 2 से 3 बार सिंकाई करें. इससे पिंपल की सूजन काफी हद तक कम हो जाएगी. लेकिन ध्यान रहे बर्फ के टुकड़ों को कॉटन के कपड़े में ही रखकर सिकाई करें. 

पांचवा नुस्खा
इसके लिए आप ताजा एलोवेरा या जेल को पिंपल पर लगाकर सो जाएं. इससे भी आपको काफी हद तक पिंपल की समस्या से छुटकारा मिल जाता है और राहत प्रदान होती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानका री घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news