5 Tips को फॉलो कर खुद सेट कर सकती हैं अपनी Eyebrows, इन बातों का रखें खास ख्याल
Advertisement
trendingNow1727641

5 Tips को फॉलो कर खुद सेट कर सकती हैं अपनी Eyebrows, इन बातों का रखें खास ख्याल

प्लकर की सहायता से आईब्राउज की एक्स्ट्रा ग्रोथ को ट्वीज करें यानी खींचे. बाल को जोर से ना खींचें इससे आपको चोट पहुंच सकती है. कई बार इससे बालतोड़ भी हो जाता है, इसलिए ट्वीज करते समय विशेष ध्यान रखें. थोड़े-थोड़े दिन में बाल ट्वीज करते रहें. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: इन दिनों पार्लर बंद हैं, इसलिए आईब्राउज बढ़ गए हैं. हर कोई इतना एक्सपर्ट नहीं होता है कि घर पर ही आईब्राउज बना ले. किसी से भी इसे आप बनवा नहीं सकते हैं. एक बार आईब्राउज खराब हो जाए तो उसे फिर से ठीक करने में काफी मेहनत लगती है. नीचे कुछ छोटे-छोटे टिप्स दिए गए हैं, जिनसे आप घर पर ही आईब्राउज को शेप दे सकती हैं-

  1. घर पर आईब्राउज कैसे बनाएं?
  2. आईब्राउज वैक्स कैसे करें?

घर पर आईब्राउज कैसे बनाएं?
दो मिरर लीजिए-
आईब्राउज बनाने से पहले ध्यान रहे की आपके पास एक मैग्नीफाइंग मिरर हो, ताकि आप आईब्राउज को पास से देख सकें. बड़े मिरर के सामने खड़े हो जाएं और हाथ में एक मैग्नीफाइंग मिरर ले लें. इससे आपको एक्स्ट्रा ग्रोथ नजर आएगी.

ट्वीज़िंग करें- प्लकर की सहायता से आईब्राउज की एक्स्ट्रा ग्रोथ को ट्वीज करें यानी खींचे. बाल को जोर से ना खींचें इससे आपको चोट पहुंच सकती है. कई बार इससे बालतोड़ भी हो जाता है, इसलिए ट्वीज करते समय विशेष ध्यान रखें. थोड़े-थोड़े दिन में बाल ट्वीज करते रहें. इससे आपको दर्द कम होगा. जल्दी ट्वीज करने से बाल सॉफ्ट रहते हैं और निकलते समय दर्द नहीं करते हैं.

बॉटम से ट्वीज करें- कुछ लोगों का मानना है कि जब खुद की थ्रेडिंग करनी हो तो प्लकर से अच्चा विकल्प कुछ और नहीं है. उनका कहना है की आईब्राउज करते समय हमेशा नीचे की ओर से ही ट्वीज़िंग करनी चाहिए. सबसे पहले आईब्राउज पर अच्छे से ब्रश कीजिए. इससे आपको एक्स्ट्रा ग्रोथ आसानी से दिख जाएगी.

आईब्राउज को ट्रिम- आईब्राउज को ट्रिम करने के लिए छोटी कैंची का प्रयोग करें. ट्रिम करने से पहले आईब्राउज पर ब्रश कीजिए और लम्बे बालों को कैंची से कट कर दीजिए.

आईब्राउज वैक्स कैसे करें?

- घर पर ही शुगर वैक्स बनाएं. चाहें तो इसमें एलोवेरा डाल लें. इसके लिए आपको स्ट्रिप्स की जरूरत नहीं पड़ेगी.

- यदि आपके पास वैक्स मशीन नहीं है, तो एक बर्तन में पानी गरम करें. अब उसके ऊपर एक दूसरे बर्तन में वैक्स डालें. वैक्स की एक बूंद हथेली पर डालकर चेक करें.

- वैक्स के लिए स्ट्रिप्स काट लें.

- आईब्राउज के नीचे एक्स्ट्रा ग्रोथ पर वैक्स लगाएं और एक उस स्ट्रिप्स लगाकर पर खींच लें.

- वैक्स के बाद एलोवेरा जेल या आर्निका क्रीम लगा लें. इससे रेडनेस और दर्द कम हो जाएगा.

Trending news