शादीशुदा जीवन में दरार आना आम बात है. अगर पहली शादी में तलाक या अन्य वजहों से आप पार्टनर से अलग हो चुके हैं और दूसरी शादी करना चाहते हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है. हालांकि, दूसरी शादी से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
Trending Photos
नई दिल्ली: शादीशुदा जीवन में मुश्किलें आना आम बात है. हालांकि कई बार ये मुश्किलें इस हद तक बढ़ जाती हैं कि पति-पत्नी का एक साथ रहना दुश्वार हो जाता है और आखिरकार वे तलाक ले लेते हैं. अपने पार्टनर को खो चुके लोगों के जीवन में कई बार परिस्थितियां ऐसी बन जाती हैं कि उन्हें दूसरी शादी के लिए तैयार होना ही पड़ता है. परिवार के दबाव या पहली शादी से अगर बच्चे हैं तो उनके भविष्य को देखते हुए या अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए दूसरी शादी का फैसला लेने पर लोगों को मजबूर होना पड़ जाता है. इसमें कोई बुराई भी नहीं है.
दूसरी शादी का फैसला
अगर आप अपनी जिंदगी को दूसरा मौका देना चाहते हैं तो यह फैसला बिल्कुल ठीक है. पूरी जिंदगी को अकेले काटना काफी मुश्किल होता है. अगर आप दूसरी शादी करने जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. इससे आपकी जिंदगी खुशहाल बनी रह सकेगी. जानिए कुछ ऐस बातें जो आपकी दूसरी शादी को सफल बनाने के लिए जरूरी हैं.
यह भी पढ़ें- शादी से पहले अपने पार्टनर से जरूर पूछें ये 5 जरूरी सवाल, भविष्य में नहीं होगी परेशानी
क्यों टूटा पहला रिश्ता?
आप दूसरी शादी करने जा रहे हैं तो अपनी पहली शादी के असफल होने के कारणों के बारे में जरूर सोचें. इस बात पर आप खुद से ही सवाल करें कि ऐसी कौन सी बातें थीं, जिनकी वजह से आपको अपने जीवनसाथी से अलग होना पड़ा. इस बात पर गहराई से विचार करने से आप अपने दूसरे रिश्ते को अधिक सफल बना सकेंगे.
जो गलतियां पहली शादी के दौरान हुई थीं, इस बार उनसे बचने में मदद मिलेगी.
मन को मजबूत करें
किसी भी इंसान के लिए दूसरी शादी के लिए तैयार होना कोई आसान काम नहीं है. कुछ परिस्थितियां ही ऐसी होती हैं, जिनके चलते दूसरी शादी करनी पड़ती है. तो ऐसे में सबसे पहले आप अपने मन को मजबूत करें. शादी के लिए खुद को तैयार करें. जब आप मन से खुश होंगे, तभी आपको अपने आस-पास भी खुशियां नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें- शादी से पहले इन तरीकों से करें यादगार Bachelor's Party, काम आएंगे ये बेहतरीन आइडिया
अपनी बुराई और अच्छाई को परखें
बुराई और अच्छाई हर इंसान में होती है. इसलिए अपनी बुराई और अच्छाई पर गौर करें. आप ध्यान दें कि आपकी किन बातों को लेकर आपका पहला जीवनसाथी आपसे दुखी था. जब आप अपनी अच्छाई और बुराई पर एक बार गौर कर लेंगे तो दूसरी शादी को सफल होने में काफी सहायता मिलेगी.
कई बार हम समझ नहीं पाते हैं कि हमसे क्या गलती हुई, लेकिन जाने या अनजाने गलती तो इंसान से हो ही जाती है.
पहली शादी को भूल जाएं
अब जब आप दूसरी शादी करने जा रहे हैं तो बेहतर है कि अपने पहले जीवनसाथी और पहली शादी को भूल जाएं. बीते समय को याद करके दुखी होने से अब कुछ हाथ लगने वाला नहीं है. तो ऐसे में अपने भविष्य को संवारने की ओर देखें. पिछली भूली-बिसरी बातों को याद करके अपना दिल न दुखाएं.
यह भी पढ़ें- इन बातों को ध्यान में रखकर चुनें सही लाइफ पार्टनर, भविष्य में नहीं होगी परेशानी
पिछले साथी से किसी तरह का मनमुटाव न रखें
कई बार होता है कि इंसान अपनी पहले जीवनसाथी से मनमुटाव को जिंदगी भर अपने साथ लेकर जीता है. यह सही नहीं है. अब जब उसके साथ रहना ही नहीं है और उससे कुछ संबंध ही नहीं है तो उससे मनमुटाव रखकर या मन में कोई बात रखकर जीने से कोई फायदा नहीं है. यह जिंदगी आपकी है. इसको खुलकर जिएं.
अपने नए जीवनसाथी से खुलकर बात करें
आप अपने नए जीवन की शुरुआत एक बार फिर से करने जा रहे हैं तो बेहतर है कि अपने होने वाले नए जीवनसाथी से खुलकर बातें करें. इस दौरान आप खुद से जुड़ी बातें उसको बताएं और उसके बारे में जानने की कोशिश करें. इससे आगे आने वाले जीवन में आप दोनों के बीच कोई मतभेद नहीं होगा.
यह भी पढ़ें- ये आदतें बताती हैं कि आपका पार्टनर है ओवर पजेसिव
बच्चों पर विचार-विमर्श
अगर पहली शादी से आपके बच्चे हैं या फिर आपके होने वाले जीवनसाथी के बच्चे हैं तो उनके बारे में बैठकर शांतिपूर्वक विचार-विमर्श कर लें. उनको पालना भी आप ही की जिम्मेदारी है. इन बच्चों को लेकर आपके बीच किसी तरह का कोई मतभेद न हो, इसलिए पहले से ही मिल-बैठकर बात कर लें.
बच्चे से भी उसकी राय जान लें
अगर आपकी पहली शादी से हुआ बच्चा इतना समझदार है कि वह अच्छा या बुरा सब समझता है, तो दूसरी शादी करने से पहले उसकी राय जान लें. इससे बच्चे के खुश या नाखुश होने का आपको पता चल जाएगा. अगर बच्चा इससे नाखुश होता है तो आप उसको समझा भी सकते हैं.
यह भी पढ़ें- इन तरीकों से जानिए कि आपका पार्टनर आपको लेकर Serious है या नहीं
फैसला लेने में किसी तरह की जल्दबाजी न करें
शादी करना जिंदगी का बहुत अहम फैसला होता है. बात अगर दूसरी शादी की है तो आप इसमें किसी भी तरह की जल्दबाजी न करें. इस फैसले को लेने से पहले अच्छी तरह से सोच-विचार लें. अपने घर-परिवार और करीबी मित्रों से उनकी राय जरूर लें. अपने दिल की बात भी जरूर सुनें.
अपने अंतर्मन में झांकें
समाज, घर-परिवार, बच्चे वह सब तो ठीक है.. लेकिन अपने जीवनसाथी के साथ जीवन तो आपको गुजारना है. इसलिए अपने बारे में भी जरूर सोचें. अपने अंतर्मन में झांक कर देखें कि क्या आप इस शादी के लिए तैयार हैं. आप अपने होने वाले जीवनसाथी के साथ खुश रह पाएंगे या नहीं. सबसे जरूरी बात तो दोनों के दिल मिलने की है.
यह भी पढ़ें- Pre Wedding Checklist: ससुराल जाने से पहले अपने बैग में रखें ये जरूरी चीजें, वरना हो जाएगी दिक्कत
आर्थिक स्थिति को समझें
अब जब दोनों को मिलकर जीवन साथ में व्यतीत करना है तो अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में भी खुलकर अपने जीवनसाथी से विचार-विमर्श करें. इससे आगे आने वाले जीवन में किसी तरह की उलझन नहीं रहेगी. कई बार शादीशुदा जोड़े में आर्थिक स्थिति को लेकर कलह होते नजर आते हैं. इससे आप बचे रहेंगे.