Nose Bleeding: कुछ लोगों को हवाई जहाज में नाक से क्यों निकलता है खून? फ्लाइट में सफर करते हैं तो जान लें ये सच
Advertisement
trendingNow11835767

Nose Bleeding: कुछ लोगों को हवाई जहाज में नाक से क्यों निकलता है खून? फ्लाइट में सफर करते हैं तो जान लें ये सच

Nose Bleeding on Flight: काफी लोगों के लिए हवाई जहाज का सफर एक खुशनुमा अहसास होता है, लेकिन हर कोई प्लेन में सफर नहीं करना चाहता क्योंकि फ्लाइट में उनके नाक से खून निकलता है.

Nose Bleeding: कुछ लोगों को हवाई जहाज में नाक से क्यों निकलता है खून? फ्लाइट में सफर करते हैं तो जान लें ये सच

Nose Bleeding On Flight Reasons: हम में से कई लोगों को एयरोप्लेन में सफर करना बेहद पसंद आता है, या फिर कई लोग जीवन में कम से कम एक बार हवाई सफर का सपना जरूर देखते हैं, लेकिन क्या आप इस बात से वाकिफ हैं कि फ्लाइट में ट्रैवलिंग के दौरान कई लोगों को नाक से खून निकलता है, ये एक ऐसी समस्या है जो हर किसी को नहीं होती, लेकिन फिर भी इसका कारण जानना जरूरी है.

आसमान की ऊंचाई पर नाक से क्यों निकलता है खून?
कई हेल्थ एक्सपर्ट्स मानते हैं कि हवाई जहाज में बैठकर सफर करने से कुछ लोगों के नाक से इसलिए खून निकलता है क्योंकि ये वायरल इंफेक्शन और धरती से बहुत ज्यादा ऊंचाई दोनों का कंबाइन इफेक्ट हो सकता है, जो रेयर है, लेकिन मुमकिन जरूर है.नए दौर में हवाई सफर ने इंसान की जिंदगी को ज्यादा सुविधाजनक बनाया है, लेकिन कुछ मुसाफ आसमान में यात्रा करते वक्त इस अजीब समस्या का सामना कर सकते हैं. 

शरीर में बढ़ सकता है दबाव
कुछ लोगों को ज्यादा हाइट रास नहीं आती और फिर वायरल इंफेक्शन आग में घी डालने का काम करता है. इसके अलावा, ऊंचाइयों में हवाई यात्रा करने से इंसान के शरीर में दबाव बढ़ सकता है, जिससे नाक के ऊपरी हिस्से के ब्लड वेसेल्स से खून बह सकता है. यही वजह कि फ्लाइट में कुछ लोग नोज ब्लीडिंग के शिकार हो जाते हैं.

साइंटिस्ट्स का मानना है कि इस खास मसले पर और ज्यादा रिसर्च करने की जरूरत है ताकि इसके पीछे के कारणों को समझने में मदद मिल सके. यात्री अपने स्वास्थ्य की देखभाल के लिए सतर्क रहने और ऊँचाइयों में यात्रा से पहले अपने डॉक्टर की सलाह लें. हालांकि मौजूदा दौर में हवाई जहाज इतने बेहतर तरीके से डेवलप हो चुके हैं जिसमें उंचाई का दवाब कम पड़ता है, इसलिए पहले के मुकाबले अब इन समस्याओं का सामना बहुत ही कम करना पड़ता है. उम्मीद है कि भविष्य में ये परेशानी न के बराबर पेश आएगी.
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Trending news