Bad Breath: मुंह की बदबू ना सिर्फ आपके रिश्ते को खराब कर सकती है, बल्कि डिप्रेशन और अकेलेपन जैसी मानसिक बीमारियों का शिकार भी बना सकती है.
Trending Photos
Bad Breath: मुंह की बदबू को हैलिटोसिस भी कहा जाता है. यह एक मुंह की सेहत से जुड़ी समस्या है, जिसके मुख्य लक्षण सांसो से दुर्गंध आना है. ज्यादातर मामलों में, सांसों की बदबू के कारण का पता लगाना इस समस्या का इलाज करने की दिशा में पहला कदम होता है. मुंह की बदबू ना सिर्फ आपके रिश्ते को खराब कर सकती है, बल्कि डिप्रेशन और अकेलेपन जैसी मानसिक बीमारियों का शिकार भी बना सकती है. मुंह की बदबू का इलाज ना करने के बजाए माउथवॉश से बदबू छुपाना और अनदेखी करना जानलेवा साबित हो सकता है.
मुंह से बदबू क्यों आती है?
80 से 90 फीसदी लोगों में मुंह साफ ना करने की वजह से, जबकि अन्य लोगों में गंभीर बीमारियां के कारण मुंह से बदबू आती है. एक्सपर्ट के अनुसार, दांतों में फंसा खाना, लार की कमी, दांत-जीभ को ठीक से साफ न करना और मसूढ़ों की बीमरियां मुंह की सेहत को बिगाड़ सकती हैं. मुंह में बैक्टीरिया बढ़ने से सल्फर की मात्रा अधिक हो जाती है, जिसके कारण तेज बदबू आने लगती है.
मुंह से बदबू को कैसे दूर करें?
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे.