Papite ke Beej: पपीता खाना सेहत के लिए अच्छा माना जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके बीज भी कम फायदेमंद नहीं होते. आज हम आपको इसके कई जबरदस्त फायदों से अवगत करवाते हैं.
Trending Photos
Papite ke Beej ke Fayde: पपीता एक ऐसा फल है, जिसे आप गर्मी और सर्दी किसी भी मौसम में खा सकते हैं. इसमें कई ऐसे पोषक तत्व शामिल होते हैं, जो हमें विभिन्न बीमारियों से बचाते हैं. लेकिन आप शायद यह बात नहीं जाते हैं कि पपीते के अंदर मिलने वाले काले बीज भी बहुत गुणकारी होते हैं. उनमें कई ऐसे पोषक तत्व होते हैं, जिनसे हमारा शरीर मजबूत रहता है. आज हम पपीते के बीजों के फायदे के बारे में आपको बताते हैं.
पपीते के बीज के फायदे (Benefits of Papaya Seeds)
सर्दी-खांसी में फायदा
पपीते के बीज (Papite ke Beej ke Fayde) सर्दी-जुकाम, खांसी और बुखार में जबरदस्त राहत प्रदान करते हैं. इनके सेवन से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है और हार्ट भी सही ढंग से काम करता है. जो लोग बीज को नियमित रूप से खाते रहते हैं, उनकी इम्यूनिटी पावर दूसरों के मुकाबले बेहतर होती है और वे छोटी-मोटी मौसमी बीमारियों से बचे रहते हैं.
पेट की ऐंठन में राहत
ये बीज (Papaya Seeds Benefits) पेट की ऐंठन को कम करने का काम करते हैं. साथ ही इनसे कोलेस्ट्रॉल भी कंट्रोल में रहता है. पपीते के बीज में प्रोटियोलिटिक एंजाइम पाए जाते हैं, जिन्हें आंतों की फिटनेस के लिए अच्छा माना जाता है. पीरियड के दर्द से जूझने वाली महिलाओं के लिए भी पपीते के बीज बहुत फायदा पहुंचाते हैं.
मोटापा रहता है कंट्रोल
पपीते के बीज (Papite ke Beej ke Fayde) में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है, जिससे मोटापे को कंट्रोल करने में मदद मिलती है. ये बीज शरीर की चर्बी गलाने का काम करते हैं और हमारे शरीर को स्लिम-ट्रिम रखते हैं. इसमें मिलने वाले पोषक तत्वों की वजह से हमारे चेहरे और शरीर पर ग्लो बनी रहती है.
ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल
पपीते के बीजों (Papaya Seeds Benefits) का इस्तेमाल करने के लिए आप सबसे पहले उन्हें सुखा लें. इसके बाद उन्हें पीसकर पाउडर बना लें. फिर गर्म पानी के साथ आधा चम्मच पपीते के बीज का पाउडर पीने से आपको कई कमाल के फायदे देखने को मिलते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं