Face Pack For Deep Cleansing: सर्दी हो या गर्मी हर मौसम में हमारे चेहरे पर गंदगी जमा हो सकती है, समर सीजन में फेस को पसीना, धूल, मिट्टी और पॉल्यूशन का सामना करना पड़ता है, वहीं विंटर सीजन में हम चेहरे पर पानी डालने से हिटकिचाते हैं. इस दोनों तरह के वेदर में स्किन पर ग्लो लाना मुश्किल होता है, लेकिन अगर आप सही तरीके से स्किन को क्लेंज करें तो चेहरे में गजब का निखार आ जाएगा.
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार किया जाता है, कई महिलाएं उनकी तरह ब्यूटिफुल बनना चाहती हैं. अगर आप आलिया के जैसी ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं, तो घर में इन 4 फेस पैक को तैयार करके स्किन की डीप क्लीनिंग करें.
हल्दी में मौजूद आयुर्वेदिक गुण पिग्मेंटेशन और टैन को दूर करता है, साथ ही टमाटर के इस्तेमाल से डीप क्लेंजिंग में मदद मिलती है. इसके लिए आप एक टमाटर को पीसकर हल्दी और नारियल तेल के साथ मिक्स कर लें और तकरीबन 15 मिनट चेहरे पर लगाकर धो लें.
मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) और दही (Curd) दोनों ही चीजों को स्किन के लिए फायदेमंद माना जाता है. इस दोनों को मिक्स करके फेस पैक तैयार कर लें और 20 मिनट तक चेहरे पर लगाए रखें और आखिर में फेश वॉश कर लें.
आप शहद (Honey) के साथ बराबर मात्रा में सेब के सिरके (Apple Cider Vinegar) को मिक्स कर लें. अब इस फेस पैक को चेहरे पर लगाकर करीब 15 से 20 मिनट तक छोड़ दें. इससे चेहरा साफ और मॉइश्चराइज हो जाएगा.
इसके लिए आप एक कटोरी में नींबू के रस को निंचोड़ लें और उसमें एक चम्मच हलदी मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें. अब इसे तकरीबन 15 मिनट के लिए फेस पर लगाएं और साफ पानी से धो लें इससे चेहरा डीप क्लेंजिंग साथ-साथ एक्सफोलिएट भी हो जाएगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं
ट्रेन्डिंग फोटोज़