Advertisement
trendingPhotos801448
photoDetails1hindi

Budget Home Decor: इन आसान और सस्ते तरीकों से घर को बनाएं शानदार

खूबसूरत और आलीशान घर का सपना सभी देखते हैं. कभी वक्त तो कभी बजट (Budget) हमारे इस घर के सपने पर भारी पड़ जाता है. आज हम आपको बता रहे हैं कुछ आसान और सस्ते तरीके (Budget Home Decor), जिनसे आप भी अपने घर को सेलेब्स के घर की तरह शानदार बना सकते हैं. 

बजट में सजाएं बेडरूम

1/12
बजट में सजाएं बेडरूम

बाजार में आपको बजट में डिजाइनर मिरर और वॉल पेंटिंग्स मिल जाएंगी. इन्हें आप अपने बेडरूम या लिविंग एरिया में लगा सकते हैं. बेडरूम को आप कुछ इस तरह से भी डेकोरेट कर सकते हैं. 

ग्लास से बना कैंडल स्टैंड

2/12
ग्लास से बना कैंडल स्टैंड

टायर वाले डीआईवाई (DIY) के बाद घर में ही होम डेकोर का एक और आइटम बना सकती हैं, जैसे कि इस तरह ग्लास से बना कैंडल स्टैंड.

बजट फ्रेंडली कुर्सी और काउच

3/12
बजट फ्रेंडली कुर्सी और काउच

बैलकनी या गार्डन को परफेक्ट दिखाने का यह बेस्ट और बजट फ्रेंडली ऑप्शन है. अपने आस-पास ग्रीनरी और बांस की यह कुर्सी रखें. इस पर कलरफुल वर्क वाला काउच लुक में और जान डाल रहा है.  

नए किस्म के इंडोर प्लांट्स

4/12
नए किस्म के इंडोर प्लांट्स

इंडोर प्लांट्स को गमले में लगाने के बजाय इस तरह के हैंगिंग पॉट में लटकाएं. इससे तुंरत ही नया लुक मिलता है और यह बहुत सस्ता भी है.

घर की सजावट के लिए इंडोर प्लांट्स

5/12
घर की सजावट के लिए इंडोर प्लांट्स

आज-कल सीमेंट से बनने वाले होम डेकोर आइटम्स के काफी वीडियोज ट्रेंड कर रहे हैं. आप चाहें तो उन्हें देखकर वैसा ही सीमेंट पॉट बना लें या बाजार से खरीद लाएं. फिर इस तरह से उसमें इंडोर प्लांट्स लगाकर टेबल पर रखें. यह काफी अच्छा लुक देगा  

बैलकनी की खूबसूरती बढ़ाएगा लैम्प

6/12
बैलकनी की खूबसूरती बढ़ाएगा लैम्प

पहले के वक्त में घरों में मिट्टी के तेल से जलने वाले लैम्प हुआ करते थे, बस अब उनमें डिजाइंस आने लगी हैं. आप भी एक ऐसा ही लैम्प अपनी बैलकनी में टांग सकती हैं.  

डोरमैट है सबसे जरूरी

7/12
डोरमैट है सबसे जरूरी

आपके घर में जो भी आएगा, उसकी नजर सबसे पहले डोरमैट पर जाएगी. इसलिए घर के दरवाजे पर हमेशा मजेदार डोरमैट बिछाएं. खास बात यह है कि डोरमैट आपके बजट में भी हैं. मेहमानों को अंदाजा हो जाएगा कि आपने घर पर वाकई में मेहनत की है.

दीवार पर लटका हुआ दर्पण

8/12
दीवार पर लटका हुआ दर्पण

एक बड़ा शीशा घर के लुक को तुरंत और बहुत हद तक बदल देता है. इसलिए अपने घर के किसी कोने में या एंट्रेंस पर एक बड़ा मिरर जरूर लगाएं.

घर की सजावट के लिए वॉल पेंटिंग आर्ट

9/12
घर की सजावट के लिए वॉल पेंटिंग आर्ट

कुछ भी नया सामान खरीदने या पुराना बाहर निकालने का मन नहीं है तो घर को नया लुक इस तरह की आर्ट पेंटिंग भी दे सकती है. ऐसा आप अपनी एक दीवार या पूरे घर में भी कर सकती हैं. यकीन मानिए, आपके घर के मेकओवर के लिए यह काफी है.

सोफा बढ़ाए घर की शान

10/12
सोफा बढ़ाए घर की शान

ड्राइंग रूम में सबसे महत्वपूर्ण है सोफा (Sofa). आप बाजार से अपने हॉल के साइज के हिसाब से सोफा खरीद लें. बाजार में कई किस्म के सोफा उपलब्ध हैं. आप चाहें तो सस्ते सोफे को अच्छे और चटक कुशन के साथ सजा सकते हैं. 

वॉल लाइटिंग से रोशन होगा घर

11/12
वॉल लाइटिंग से रोशन होगा घर

वॉल लाइट्स पहले भी घर को जगमगा देती थीं और आज भी यही करती हैं. ये काफी सस्ते दामों में बाजार में मिल भी जाती हैं. आप चाहें तो इन्हें ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं.  

घर की सजावट के लिए फ्लावर पॉट

12/12
घर की सजावट के लिए फ्लावर पॉट

इस बात से आप भी इनकार नहीं करेंगे कि फूलों से माहौल बदल जाता है. अब अगर फूल इतने असरदार हैं तो इन्हें घर में पर्मानेंट जगह दीजिए और अपनी पसंदीदा टेबल पर सजाइए.

ट्रेन्डिंग फोटोज़