Advertisement
trendingPhotos949635
photoDetails1hindi

शराब के साथ भूलकर भी न खाएं ये चीजें, हो सकती हैं बेहद खतरनाक

नई दिल्ली: ऐसे बहुत से लोग हैं जो शराब बड़े शौक से पीते हैं. अक्सर लोग शराब के साथ कुछ चटपटा खाना पसंद करते हैं तो कई लोग फ्रूट्स का कॉम्बिनेशन भी  खाते हैं. कुछ को नमकीन तो कुछ को शराब के साथ नॉन वेज खाना पसंद होता है. यूं तो शराब सेहत के लिए काफी खतरनाक है लेकिन कई बार ये कॉम्बिनेशन सेहत को उससे भी ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं जिसे ड्रिंक के साथ भूलकर भी नहीं खाना चाहिए.

मूंगफली या फ्राइड काजू

1/5
मूंगफली या फ्राइड काजू

ज्यादातर लोग शराब के साथ मूंगफली या फ्राइड काजू खाना पसंद करते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये दोनों ही चीजें शराब के साथ नहीं खानी चाहिए. दरअसल, इनमें बहुत ज्यादा कॉलेस्ट्रॉल होता है जो हमारी भूख को मारता है और शराब पीने के बाद भारी-भारी सा महसूस होता है.

चॉकलेट

2/5
चॉकलेट

कई लोग शराब के साथ चॉकलेट खाना पसंद करते हैं. लेकिन शराब और चॉकलेट के कॉम्बिनेशन से एसिडिटी हो सकती है.

चिप्स

3/5
चिप्स

बहुत से लोग शराब के साथ चिप्स खाते हैं. एक तो यह सस्ते होते हैं और आसानी से कहीं भी मिल जाते हैं. लेकिन इन्हें खाने से बहुत अधिक प्यास लगती है. इस वजह से लोग ज्यादा शराब पी बैठते हैं. साथ ही ये आपके शरीर में पानी की मात्रा भी कम करते हैं. 

ब्रेड और बीयर

4/5
ब्रेड और बीयर

ब्रेड और बीयर एक हार्मफुल कॉम्बिनेशन है. ब्रेड खाने से पेट फूलने की समस्या हो सकती है. ये आपके शरीर को डीहाइड्रेट कर देगा. अगर आप अधिक मात्रा में बीयर और ब्रेड का सेवन करते हैं तो उल्टी भी हो सकती है.

शराब पीते समय इन फलों को न खाएं

5/5
शराब पीते समय इन फलों को न खाएं

शराब पीते समय कभी भी नींबू और अंगूर जैसे फल नहीं खाने चाहिए. ये पेट में पहुंचकर म्यूकस में तब्दील हो जाते हैं जिससे सर्दी, खांसी और कफ की दिक्कत हो सकती है. शराब की तरह ही दूध और दही के साथ भी खट्टे फल नहीं खाने चाहिए.

ट्रेन्डिंग फोटोज़