Advertisement
trendingPhotos725873
photoDetails1hindi

PHOTOS: धनश्री की इन अदाओं पर बोल्ड हुए चहल, देखिए मंगेतर का खूबसूरत अंदाज

हाल ही में 30 साल के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने जीवन में नई पारी की शुरुआत करने का फैसला किया है. चहल ने यू ट्यूबर धनश्री वर्मा के साथ सगाई की है.

धनश्री की इन अदाओं पर बोल्ड हुए चहल

1/8
धनश्री की इन अदाओं पर बोल्ड हुए चहल

युजवेंद्र चहल ने कोरियोग्राफर और यूट्यूब शख्सियत धनश्री वर्मा से सगाई की जानकारी शनिवार को सोशल मीडिया के जरिए दी थी. चहल ने सगाई की फोटोज भी शेयर की. 

धनश्री की इन अदाओं पर बोल्ड हुए चहल

2/8
धनश्री की इन अदाओं पर बोल्ड हुए चहल

युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा पेशे से डेंटिस्ट, कोरियोग्राफर और यूट्यूबर भी हैं. युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया है जिसके बाद दोनों ने सगाई कर ली है.

 

धनश्री की इन अदाओं पर बोल्ड हुए चहल

3/8
धनश्री की इन अदाओं पर बोल्ड हुए चहल

धनश्री वर्मा मुंबई की रहने वाली हैं. चहल और धनश्री ने साथ में लंबा समय गुजारने के बाद ये फैसला लिया है. 

धनश्री की इन अदाओं पर बोल्ड हुए चहल

4/8
धनश्री की इन अदाओं पर बोल्ड हुए चहल

धनश्री वर्मा एक यूट्यूबर भी हैं और कोरियोग्राफी का उनका एक यूट्यूब चैनल है. इस चैनल पर 15 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. धनश्री सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं.  

धनश्री की इन अदाओं पर बोल्ड हुए चहल

5/8
धनश्री की इन अदाओं पर बोल्ड हुए चहल

धनश्री बॉलीवुड गानों को रिक्रिएट करती हैं. इसके अलावा वह हिप-हॉप की ट्रेनिंग भी देती हैं. इस यूट्यूब चैनल पर वह अपने डांस अकाडमी के वीडियो भी अपलोड करती हैं. इस चैनल पर धनश्री के अंदाज खूब लुभा रहे हैं.

धनश्री की इन अदाओं पर बोल्ड हुए चहल

6/8
धनश्री की इन अदाओं पर बोल्ड हुए चहल

धनश्री ने साल 2014 में डी वाई पाटिल डेंटल कॉलेज नवी मुंबई से पढ़ाई की है. धनश्री मुंबई में ही रहती हैं. 

धनश्री की इन अदाओं पर बोल्ड हुए चहल

7/8
धनश्री की इन अदाओं पर बोल्ड हुए चहल

युजवेंद्र चहल की सगाई के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने युजवेंद्र चहल और धनश्री को सगाई की शुभकामनाएं दीं. इसके अलावा अन्य साथी क्रिकेटर्स ने भी कपल को बधाई दी.

 

धनश्री की इन अदाओं पर बोल्ड हुए चहल

8/8
धनश्री की इन अदाओं पर बोल्ड हुए चहल

वहीं चहल के दोस्तों ने उन्हें सलाह देना भी शुरू कर दिया है. आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने चहल को बधाई देते हुए लिखा, 'दोनों को बधाइयां. किंग्स की तरफ से युजी को निजी सलाह: हमेशा क्वीन (रानी) के सामने झुक कर रहना, नहीं तो सिर्फ शिकस्त मिलेगी.'

(पिक्चर क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

ट्रेन्डिंग फोटोज़