White Hair: सफेद बाल नेचुरल तरीके से होंगे काले, बस किचन की इन 3 चीजों को करना होगा इस्तेमाल
Advertisement
trendingNow12038062

White Hair: सफेद बाल नेचुरल तरीके से होंगे काले, बस किचन की इन 3 चीजों को करना होगा इस्तेमाल

Premature White Hair Problem: सफेद बालों की वजह से आजकल काफी लोग परेशान रहते हैं, लेकिन इसके लिए घबराने से काम नहीं चलेगा. कुछ घरेलू उपायों के जरिए डार्कनेस वापस लाई जा सकती है.

White Hair: सफेद बाल नेचुरल तरीके से होंगे काले, बस किचन की इन 3 चीजों को करना होगा इस्तेमाल

Home Remedies For White Hair: आमतौर पर जैसे-जैस हमारी उम्र बढ़ती, वैसे-वैसे काले बाल सफेद होने लगते हैं, लेकिन मौजूदा दौर में 20 से 25 साल के युवा भी व्हाइट हेयर की प्रॉब्लम का सामना करने लगे है, जिसकी वजह से उन्हें लो कॉन्फिडेंस और शर्मिंदगी से दो-चार होना पड़ता है. हालांकि आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं, कुछ घरेलू उपायों के जरिए सफेद बालों को फिर से काला किया जा सकता है, इसके लिए किचन की कुछ चीजों को इस्तेमाल करना होगा.

सफेद बालों को डार्क करने वाली चीजें

1. ब्लैक टी Black Tea
व्हाइट हेयर के लिए ब्लैक टी बेस्ट सॉल्यूशन साबित हो सकता है, क्योंकि ये बालों के लिए टोनर की तरह काम करता है. आप काली चाय को पानी के साथ गर्म करें. जब रंग डार्क ब्लैक हो जाए तो इसे गैस से उतार लें और ठंडे होने का इंतजार करें. अब नहाने के वक्त इस पानी को स्कैल्प से लेकर बालों के दूसरे छोर तक लगाएं. जब बाल पूरी तरह सूख जाए तो इसे साफ पानी से धो लें. आपको मनचाहा रिजल्ट मिल जाएगा.

2. हर्बल हेयर मास्क Herbal Hair Mask
आप कई आयुर्वेदिक चीजों की मदद से भी हेयर से घर में ही हेयर मास्क तैयार कर सकते हैं. आप इसके लिए एक कटोरी में एक चम्मच नील, एक चम्मच त्रिफला पाउडर, एक चम्मच ब्राह्मी पाउडर, 2 चम्मच काली चाय, एक चम्मच आंवला पाउडर और एक चम्मच कॉफी को अच्छी तरह मिक्स कर लें. अब इसमें पानी डालकर हल्की आंच में पकाएं और फिर ठंडे होने का इंतजार करें. अब इस पेस्ट को बालों पर लगाएं और 30 से 45 मिनट के बाद सिर धो लें. रेगुलर ऐसा करने से सफेद बाल काले हो जाएंगे.

3. मेथी के दाने Fenugreek Seeds
मेथी के दानों का इस्तेमाल आप अक्सर भोजन का स्वाद बढ़ाने के लिए करते आए होंगे, लेकिन कम ही लोग इस बात से वाकिफ हैं कि इन बीजों की मदद से सफेद बालों को नेचुरल तरीके से काला किया जा सकता है. इसके लिए आप पीले दानों को रातभर पानी में भिगोने के लिए रख दें. सुबह जागने के बाद इन दानों को पीस लें और हेयर मास्क की तरह सिर पर लगा लें, फिर कुछ घंटों के लिए सूखने के लिए छोड़ दें. कुछ दिनों तक इस प्रॉसेस को दोहराएंगे तो कुछ ही दिन में सफेद बाल नजर नहीं आएंगे.

 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Trending news