धोखेबाज दोस्तों से घिरे रहते हैं आप, उनकी साजिशों से आखिर कैसे बचें?
Advertisement
trendingNow12498752

धोखेबाज दोस्तों से घिरे रहते हैं आप, उनकी साजिशों से आखिर कैसे बचें?

दोस्त के रूप में छिपे हुए दुश्मनों को पहचाना बेहद जरूरी है, साथ ही उनके गलत इरादों से खुद को बचाने का तरीका भी सीखना चाहिए, ताकि जिंदगी में किसी तरह की परेशानी न आए. 

धोखेबाज दोस्तों से घिरे रहते हैं आप, उनकी साजिशों से आखिर कैसे बचें?

Deceitful Friends: हमारे आसपास कई ऐसे लोग रहते हैं जो खुद को हमारे दोस्त और शुभचिंतक बताते हैं, लेकिन असल में वो धोखा देने में माहिर होते हैं, कई बार आपको उनकी नीयत का पता चल जाता है, और कभी अंदेशा भी नहीं होता. ईमानदार और अच्छे दोस्तों की हमेशा रिस्पेक्ट करनी चाहिए, लेकिन धोखेबाज दोस्तों से बचना भी उतना ही जरूरी है, क्योंकि वो किसी भी वक्त आपका नुकसान कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि आप चीट करने वाले फ्रेंड्स के खिलाफ डिफेंसिव कैसे हो सकते हैं. 

1. अपने वैल्यूज पर कायम रहें

धोखेबाज दोस्त अक्सर आपकी इमोशन और वैल्यूज का ख्याल नहीं रखते. उन्हें सिर्फ अपने फायदों से मतलब होता है. इसलिए अपने वैल्यूज को जानें और उन पर टिके रहें. अगर आप देख रहे हैं कि आपका दोस्त आपको गलत रास्ते पर ले जाने की कोशिश कर रहा है या आपकी सलाह को बार-बार नजरअंदाज कर रहा है, तो ये इस बात का इशारा हो सकता है कि वो सच्चा दोस्त नहीं है.

2. उनके वादों और एक्शन में फर्क देखें
धोखेबाज दोस्त अक्सर कुछ कहते हैं लेकिन करते कुछ और हैं. ऐसे दोस्त वादे तो बड़े करते हैं लेकिन उन पर अमल नहीं करते. अगर आपका दोस्त बार-बार आपको निराश करता है और अपने वादे नहीं निभाता, तो इस व्यवहार पर ध्यान दें. यह एक प्रमुख संकेत है कि वह भरोसेमंद नहीं है.

3. खुद को इमोशनल तौर पर तैयार रखें
धोखेबाज दोस्त आपको मानसिक रूप से कमजोर कर सकते हैं. वो आपको बार-बार दोषी ठहरा सकते हैं, आपकी कमजोरियों का मजाक बना सकते हैं और आपके सेल्फ रिस्पेक्ट को ठेस पहुंचा सकते हैं. इसलिए मानसिक रूप से मजबूत बनें और खुद को ऐसे दोस्तों से इमोशनल तौर अफेक्ट होने से बचाएं. 

4. अपनी लिमिट तय करें
धोखेबाज दोस्त अक्सर आपके मामले में लिमिट क्रॉस करते हैं, इसलिए जरूरी है कि आप उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ में जरूरत से ज्यादा इंटरफेयर न करने दें और सीमित दूरी बनाकर चलें. अगर वो फिर भी न माने से सख्ती से हिदायत दें.

5. खुद से ईमानदार रहें
आखिर में सबसे अहम है कि आप खुद से ईमानदार रहें. अपने दिल की सुनें और अपनी भावनाओं का सम्मान करें. अगर किसी दोस्त के साथ आपको लगातार बेचैनी महसूस होती है या आप हमेशा ही नेगेटिव महसूस करते हैं, तो ये इशारा है कि वो इंसान आपकी जिंदगी में जगह पाने के काबिल नहीं है.

TAGS

Trending news