Cold cough: मिनटों में दूर होगी सर्दी-खांसी जुकाम की समस्या! बस 20 रुपये का ये घरेलू उपाय अपनाएं
Advertisement
trendingNow11390938

Cold cough: मिनटों में दूर होगी सर्दी-खांसी जुकाम की समस्या! बस 20 रुपये का ये घरेलू उपाय अपनाएं

sardi khasi ke gharelu upchar: हमारी रसोई में ऐसे कई ऐसे घरेलू नुस्खे होते हैं. जिनके जरिए हम खांसी-जुकाम जैसी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं.  

Cold cough: मिनटों में दूर होगी सर्दी-खांसी जुकाम की समस्या! बस 20 रुपये का ये घरेलू उपाय अपनाएं

Home remedies for cold and cough: कुछ दिनों में ठण्‍ड दस्‍तक दे देगी, कई जगहों पर बारिश अभी भी हो रही है. इस मौसम में सर्दी-जुकाम होना आम बात है. हालांकि जितना जल्दी हो सके इनका इलाज किया जाए, वरना ये कई बीमारियों को जन्म दे सकती हैं. अगर आपको भी सर्दी खांसी या फिर जुकाम (cold and cough ) की दिक्कत हो तो कुछ घरेलू उपाय (Home remedies ) आपकी मदद कर सकते हैं. इस खबर में हम आपके लिए सर्दी-जुकाम (cold and cough ) से राहत देने वाले ऐसे घरेलू उपाय लेकर आए हैं, जिसका खर्च मुश्किल से 10 रुपये से 20 रुपये होगा.  

क्या कहता है आयुर्वेद 

आयुर्वेद के मुताबिक, मेथी के बीज (Fenugreek seeds) में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं. मेथी का पानी (Fenugreek water) सर्दी जुकाम या वायरल जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में फायदेमंद है. इसके लिए आप मेथी के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये संक्रामक रोगों से बचाव करता है. 

सर्दी-जुकाम के लिए ये घरेलू उपाय अपनाएं ( Home Remedies for Cold )

गर्म पानी और नमक के गरारे करें ( Hot Water )

अगर आपको सर्दी-जुकाम है तो गर्म पानी में नमक मिलाकर गरारे करने चाहिए. इससे गले को राहत मिलती है. इसके अलावा खांसी में आराम भी मिलता है.

हल्दी के दूध का सेवन जरूरी ( Turmeric Milk )

सर्दी-जुकाम और खांसी है तो हल्दी का दूध आपके लिए काम आ सकता है. क्योंकि हल्दी एंटी इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज, एंटी बैक्टीरियल और एंटी वायरल प्रॉपर्टीज होती है. ये इन्फेक्शन से लड़ती है. 

तुलसी की चाय का सेवन करें ( Drink Basil Tea)

अगर आपको बार-बार खांसी या फिर बलगम आ रहा है तो तुलसी के पत्ते आपकी मदद करेंगे. इसके लिए आपको तुलसी की चाय (drink basil tea)  का सेवन करना चाहिए.  इसके अलावा आप ताजी तुलसी की पत्तियां ले सकते हैं या फिर सूखे पत्ते ले सकते हैं. सूखे तुलसी के पत्तों के रूप में, एक बड़ा चम्मच भी पर्याप्त हो सकता है. इन्हें इलायची (cardamom) की एक या दो कलियों के साथ पानी में डालकर उबाल लें. इससे आराम मिल सकता है. 

सौंफ के बीज का सेवन ( Fennel Seeds)

सर्दी-जुकाम और खांसी में सौंफ के बीज आपकी मदद करेंगे. सौंफ रसोई की एक आम सामग्री होती है. इसके लिए एक चम्मच सौंफ को पानी में उबालकर आधा कर लें. इसके बाद इसका सेवन करें. इससे गले की खराश और खांसी में आराम मिलेगा.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Trending news