Trending Photos
नई दिल्ली: बदलते जमाने के साथ सभ्यताओं में भी काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं अमेरिका (America) में खूबसूरत लड़कियों के बीच अब रिश्तों का एक नया ट्रेंड (Relationship Trend) देखने को मिल रहा है. कम उम्र की लड़कियां शुगर रिलेशनशिप (Sugar Relationship) की ओर कदम बढ़ा रही हैं. पश्चिमी देशों में जिन लड़कियों के लिए कॉलेज की फीस के साथ बड़े शहर में रहने का खर्च उठाना पाना मुमकिन नहीं होता है, कई बार वे शुगर रिलेशनशिप (Sugar Relationship) का रास्ता चुनती हैं.
शुगर रिलेशनशिप (Sugar Relationship) नामक नए ट्रेंड में उन्हें सिर्फ 2 साल में 60 लाख रुपये मिल जाते हैं. इस रकम से न सिर्फ उनकी पढ़ाई पूरी हो जाती है, बल्कि ऐशो-आराम की जिंदगी भी मिलती है.
अमेरिका (America) में अमीरों की लाइफ का एक बड़ा सच और एक नई सभ्यता है शुगर रिलेशनशिप (Sugar Relationship). कुछ देशों में ऐसे रिश्ते चलन में हैं. दरअसल यह एक ऐसी सभ्यता है, जिसमें अधिक उम्र के पुरुष इंटिमेसी (Intimacy) के बदले कम उम्र की लड़कियों को बड़ी रकम चुकाते हैं. हालांकि, इसे किसी भी ऐंगल से प्रॉस्टिट्यूशन (Prostitution) नहीं माना जाता है.
अमेरिका (America) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) जैसे देशों में लाखों लोग इस रिलेशनशिप (Relationship) में हैं. इनमें शामिल लड़कियों को शुगर बेबी (Sugar Baby) कहते हैं और पुरुषों को शुगर डैडी (Sugar Daddy).
कई लड़कियों ने शुगर रिलेशनशिप (Sugar Relationship) की तरफ कदम बढ़ाए हैं. इसके लिए वे अरबपतियों से डील करती हैं. इस काम में मदद के लिए कई वेबसाइट (Sugar Relationship Sites) भी हैं. खास बात है कि आज-कल वहां इसका ट्रेंड चल निकला है, जिसमें पढ़ाई से लेकर ऐशो-आराम से रहने तक के लिए खूबसूरत लड़कियां अरबपतियों से स्पेशल डील कर रही हैं. हालांकि पश्चिमी सभ्यता में भी कई देशों में बड़ा तबका इसे डर्टी रिलेशन (Dirty Relation) मानता है.
यह भी पढ़ें- पति या बॉयफ्रेंड पर बेवफाई का शक? इस ट्रिक से कर सकती हैं बेनकाब
शुगर रिलेशनशिप (Sugar Relationship) में ज्यादातर लड़कियां 25 से 30 साल की होती हैं. वहीं, पुरुषों की एज 45-50 साल से अधिक होती है. ऐसी लड़कियां अधिक उम्र के अमीर पुरुषों के साथ इंटिमेसी (Intimacy) रखने के लिए एक खास डील करती हैं. इसके बदले अमीर पुरुष उन्हें खासी रकम चुकाते हैं. इसमें इंटिमेसी की एक लिमिट होती है.
विदेशों में खुली विचारधारा वाली लड़कियां अमीरों के साथ ऐसे रिलेशन में रहने को बुरा भी नहीं मानती हैं. आपको बात दें कि यह रिलेशन शादी में नहीं बदलता है और लड़कियां अपनी मर्जी से कहीं भी शादी के लिए स्वतंत्र होती हैं.
लाइफस्टाइल से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO