Korean Beauty Hack: फेंकने के बजाए ऐसे यूज करें चावल का पानी, मिलेगी कोरियन गर्ल्स जैसी ग्लॉसी स्किन
Advertisement
trendingNow12185464

Korean Beauty Hack: फेंकने के बजाए ऐसे यूज करें चावल का पानी, मिलेगी कोरियन गर्ल्स जैसी ग्लॉसी स्किन

How To make skin Glow: अपनी त्वचा को चमकाने के लिए महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल आपने बहुत सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कोरियन वूमन अपनी ग्लो के लिए अपने स्किन पर चावल का पानी लगाती हैं.

Korean Beauty Hack: फेंकने के बजाए ऐसे यूज करें चावल का पानी, मिलेगी कोरियन गर्ल्स जैसी ग्लॉसी स्किन

इसमें कोई दोराय नहीं कि कोरियन लड़कियों की त्वचा में एक अलग ही चमक दिखाई देती है, जो हर एक लड़की अपने लिए चाहती है. वैसे तो मार्केट में कई महंगे प्रोडक्ट मौजूद है जो चेहरे के दाग-धब्बों को कवर करने और त्वचा की खूबसूरती को निखारने का दावा करते हैं, लेकिन इसके साइड इफेक्ट्स होने का भी खतरा रहता है. साथ ही इसे खरीद पाना हर किसी के लिए आसान नहीं होता है.

ऐसे में जापान में 100 सालों से भी ज्यादा समय से ग्लोइंग त्वचा के लिए इस्तेमाल होने वाले चावल का पानी एक अच्छा ब्यूटी प्रोडक्ट साबित होता है. जिसे हर कोई बहुत ही आसानी से घर तैयार कर सकता है और इसके जबरदस्त फायदों को पा सकता है. 

त्वचा के लिए चावल के पानी के फायदे-
डार्क पैच को हटाता है

त्वचा के रंग को लाइट करने या काले धब्बों को कम करने के लिए चावल के पानी का उपयोग किया जाता है. वैसे इसमें मौजूद कुछ रसायनों को रंग हल्का करने के लिए जाना जाता है, लेकिन यह कितना प्रभावी है, इसका कोई सबूत मौजूद नहीं है.

कोलेजन बढ़ता है

चावल का पानी सूरज से त्वचा की क्षति में सुधार करने में मदद कर सकती है. यह त्वचा में कोलेजन को बढ़ाती है, जिससे त्वचा मुलायम रहता है और झुर्रियां जल्दी नहीं आती है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो स्किन के लिए एंटी एजिंग साबित होते हैं.

ड्राई स्किन के लिए फायदेमंद

चावल का पानी कई व्यक्तिगत देखभाल उत्पादों में पाए जाने वाले घटक सोडियम लॉरेल सल्फेट (एस. एल. एस.) के कारण होने वाली त्वचा की जलन में मदद करने के लिए जाना जाता है. दिन में दो बार चावल के पानी का उपयोग करने से एस. एल. एस. द्वारा सूखी और डैमेज त्वचा में मदद मिलती है.

एक्जिमा से राहत

चावल के पानी को लगाने से त्वचा को आराम मिल सकता है, एक्जिमा जैसी त्वचा की स्थिति के कारण होने वाले दाग-धब्बों को दूर किया जा सकता है और इसे ठीक करने में मदद मिल सकती है. 

कैसे तैयार करें चावल का पानी

चावल को पानी में 30 मिनट तक भिगोकर इसे छान लें फिर इसे एक साफ जार में स्टोर करके फ्रिज में स्टोर करें और रोज इसे स्किन पर लगाएं. इसके अलावा आप चावल को फरमेंटेड करके भी यह पानी तैयार कर सकते हैं. इसके लिए चावल के पानी को छानने के बाद ठंडा करने के बजाय इसे एक या दो दिनों के लिए कमरे के तापमान पर एक जार में छोड़ दें. जब इसमें से खट्टी गंध आने लगे, तो उसे रेफ्रिजरेटर में रख दें. फिर उपयोग करने से पहले सादे पानी से पतला करें.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

 

Trending news